गंगोत्री धाम में जल भरते समय एक ब्यक्ति बहा

गंगोत्री मेल ब्यूरो
उत्तरकाशी : गंगोत्री धाम में सपरिवार दर्शनों को आये ग्राम सारी गाँव निवासी प्रेम सिंह पुत्र धर्म सिंह 50 वर्ष गंगा जल भरते नदी किनारे गया जल भरते  
समय अचानक पैर फिसलने से गंगा नदी के तेज बहाव में बह गया है। जिसकी एसडीआरएफ व पुलिस टीम ने काफी खोजबीन करने पर बॉडी बरामद नही हो पाई है। यह जानकारी थाना हर्षिल प्रभारी दिलमोहन सिंह ने दी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार