उत्तरकाशी : पुलिसलाइन में कृष्ण भक्ति में मध्यरात्रि तक सराबोर रहा माहौल,श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित हुई भजन संध्या
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : पुलिस लाइन ज्ञानसू उत्तरकाशी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण के भजनों से पुलिसलाइन में सभी राधा कृष्ण के भजनों में झूमते नजर आए जिससे पुलिसलाइन का माहौल भक्तिमय रहा।
पुलिसलाइन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व को सास्कृतिक टीम ने अपने भक्तिमय भजनों से भजन संध्या में आये सभी लोगो को नाचने पर मजबूर किया जिस कारण पुलिसलाइन का माहौल कृष्ण जन्म मध्य रात्रि तक भक्तिमय रहा। जैसे ही मध्यरात्रि को श्रीकृष्ण जन्म हुआ सभी ने उनके जन्म की खुशियां मनाई। इसके अलावा पुलिसलाइन में पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए रंगोली,पेंटिंग,बेस्ट राधाकृष्ण, गायन व नृत्य आदि प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें पुलिस परिवार के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रथम द्वितीय व तृतीय आये बचो को कप्तान अर्पण यदुवंशी ने पुरूस्कृत किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में निरीक्षक अजय सिंह,मदन बिष्ट रहे।
ड्राईंग/पेटिंग प्रतियोगिता(जूनियर वर्ग)*
रिवाली तोमर- प्रथम
आरुषि पुण्डीर- द्वितीय
प्रिया नेगी- तृतीय।
*▪️ बेस्ट राधा-कृष्ण जोड़ी*
अनुष्का रावत-अंशिका जुयाल(प्रथम)
आरुष-अनुष्का(द्वितीय)
अनन्या-सौम्या(तृतीय)।
*▪️ नृत्य प्रतियोगिता(जूनियर वर्ग)*
अनुष्का नेगी- प्रथम
सौम्य कोठारी- द्वितीय
आराध्या पुण्डीर- तृतीय।
*▪️ नृत्य प्रतियोगिता(सीनियर वर्ग)*
रुषि रावत- प्रथम
अनुष्का रावत- द्वितीय
रिवाली तोमर- तृतीय।
*▪️ गायन प्रतियोगिता*
अभिश्री डोगरा- प्रथम
अनन्या चौधरी- द्वितीय
.भजन संध्या में धर्मेन्द्र बत्रा ,शिवम बत्रा, सी0ओ0 प्रशान्त कुमार , परमजीत कौर,जनक सिंह,गीता,दीपिका मैठाणी आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें