"हुनर को मिली दिशा" दिव्यांग जनों की प्रतिभाओं को मिला अनोखा मंच
राजेश रतूड़ी
देहरादून : राष्ट्रिय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान राजपुर रोड, देहरादून में शनिवार को एक टैलेंट हंट प्रतियोगिता "हुनर को मिली दिशा" का आयोजन हुआ। इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी व मंच संचालन करते बच्चे सभी दृष्टि दिव्यांग थे । कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के ही सुगम्य मीडिया विकास एवं शोध विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. हिमांग्शु दाश ने बताया कि "हुनर को मिली दिशा" कार्यक्रम पूर्णतः दिव्यांग जनो के लिए समर्पित है जो दिव्यांगजनों की प्रतिभाओं को एक ऐसा मंच देता है जिससे दिव्यांग जनो की प्रतिभाओं को एक विशिष्ट पहचान मिले। इस उद्देश्य की पुरज़ोर सफलता के लिए विभाग के ही कम्युनिटी रेडियो स्टेशन 91.2 Nivh Hello Doon द्वारा पूरे आयोजन को कवर किया गया। कार्यक्रम मे निर्णायक की भूमिका में आकाशवाणी देहरादून के पूर्व स्टेशन हैड विभूति भूषण भट्ट, वुमंस बैंड वुमनिया की संस्थापक और लीड सिंगर कु.स्वाति सिंह, धाद संस्था के संस्थापक लोकेश नवानी ,संस्थान के रिटायर्ड असिस्टेंट प्रोफेसर आर.पी.सिंह , सा,रे,ग,म,प जैसे विख्यात मंच पर अपनी विशेष छाप छोड़ चुके उभरते गायक रिजुल बख्शी शामिल रहे। इस विशेष टैलेंट हंट प्रतियोगिता में दिव्यांग छात्र छात्राओं ने अनेक प्रस्तुतियां दी गई जिसमे गायन, वादन, कविता पाठ व मिमिक्री आदि शामिल रही। गायन में प्रथम कपूर चंद पटेल को, वादन में प्रथम सनोज कुमार को, काव्यपाठ मे प्रथम सोनू व मिमिक्री में प्रथम कपूर चंद पटेल को पृस्कृत किया गया। इनके अलावा अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों के लिए निखिल, संदीप, प्रिंस, यशुदास, नेहा, फहीम, गुलाब, खुशबू भी पुरस्कृत किए गया।
कार्यक्रम में यंग इंडियन समूह से अनुगूंज अग्रवाल, विजय प्रताप, चेतना गोला, हेमा कैलासिया, मुकुल सजवाण, .विनीता थापा संस्था के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें