मोरी प्रखंड में वैक्सीनेशन टीम ने विकट परिस्थितियों में भी दूरस्थ गाँव पहुँचकर किया वैक्सीनेशन

गंगोत्री मेल ब्यूरो
उत्तरकाशी : मुख्य चिकित्सा अधिकारी केसी चौहान एवम अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (यमुना वैली) ने मोरी प्रखंड की वैक्सीनेशन टीम में शामिल सदस्यों को विकट परिस्थितियों में भी आपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रसंशा की है तथा आगे भी इसी तरह काम करने के लिए हौसला बढ़ाया।

कोविड 19 वैक्सीनेशन की महत्व के
को देखते हुए प्रा स्वा केंद्र मोरी की कोविड वैक्सीनेशन टीम  दूरस्थ क्षेत्र ओशला गंगाड़ के सभी पात्र लाभार्थियों का टीकाकर किया। टीकाकरण करने वाली टीम में ए एन एम श्वेता राणा , सीएचओ अखिलेश भट्ट, फार्मासिस्ट वासुदेव राणा। ने पैदल चलकर टीकाकरण को सफल बनाया।  भूस्खलन के कारण सडक क्षतिग्रस्त हो गयी थी जिस कारण टीम को सांकरी से 25 किलोमीटर पैदल ओसला जाना पड़ा। रास्ते में भारी बारिश के कारण पेड़ भी टूटकर सड़क पर आ गये। सभी बाधाए पार करने के बावजूद टीम ने गांव में पहुँचकर 85 लोगो का वैक्सीनेशन किया।

  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार