उत्तराखण्ड राज्य नवाचार नीति के अन्तर्गत नवाचार नीति तैयार करने को गोष्ठी आयोजित,चर्चा परिचर्चा में छात्र और शिक्षक हुए शामिल

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी में अर्थ एवं संख्या विभाग के तत्वाधान में बुधवार को रामचन्द्र उनियाल राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय उत्तरकाशी के ओडिटोरियम में उत्तराखण्ड राज्य नवाचार नीति के अन्तर्गत नवाचार नीति तैयार करने हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया।
          गोष्ठी में राजकीय पॉलिटेक्निक, उत्तरकाशी, राजकीय आई0टी0आई0, उत्तरकाशी, एवं राजकीय आई0टी0आई0, चिन्यालीसौड के छात्रों के साथ-साथ वरिष्ठ शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान उप निदेशक अर्थ एंव संख्या डा० ईला पंत बिष्ट एवं अर्थ एंव संख्याधिकारी निर्मल कुमार शाह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी चेतना अरोरा द्वारा किया गया। गोष्ठी में परिचर्चा के दौरान उन्होंने नवाचार नीति पर संक्षिप्त रूपरेखा एवं इसके महत्व पर प्रकाश डाला।
        उप निदेशक डा० ईला पंत के ने नवाचार नीति व उसके डाटा गैप की वर्तमान स्थिति पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया। अर्थ एवं संख्याधिकारी निर्मल शाह ने जिला स्तर पर एवं विकास खण्ड स्तरीय विषमताओं, मानदण्डों व उसके विकास स्तर पर विस्तृत चर्चा की। अपर सांख्यिकीय अधिकारी नवीन कुमार द्वारा एम०एस०एम०ई० के अन्तर्गत जनपद में संचालित की जा रही परियोजनाओं का पी०पी०टी० के माध्यम से प्रस्तुतीकरण दिया गया। प्रतिदर्श के आधार पर चयनित इंजीनियरिंग कॉलेज के स्नातक, स्नातकोत्तर व रिसर्च स्कॉलर व पॉलिटेक्निक,उत्तरकाशी के तकनीकी विषय से सम्बन्धित छात्रों द्वारा नवाचार की संभावनाओं और विकास पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। तथा सम्बन्धित परियोजनाओं में आ रही समस्याओं जैसे तकनीकि सहयोग, आधारभूत संरचना व पूँजी का अभाव आदि विषयों पर प्रकाश डाला गया। साथ ही प्रारम्भिक चरण में संचालित किये जा रहे नवाचार के कार्यों पर टीम के साथ अपने अनुभव साझा किये गये। एफ०जी०डी0 के अन्तर्गत समस्त प्रतिभागियों के द्वारा नवाचार नीति बनाये जाने हेतु समूह वार्तालाप के माध्यम से अपने अनुभव साझा किए। 
        गोष्ठी में उपस्थित स्नातकोतर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सविता गैरोला ने भी अपने विचार रखे। साथ ही गोष्ठी में प्रतिभागी एसोशिएट प्रो० डा० एम0पी0एस0 परमार ने जिला स्तर पर उद्योग विभाग/अन्य विभागों द्वारा संचालित किये जा रही नवाचार की योजनाओं पर प्रकाश डाला। राजकीय पॉलिटेक्निक, उत्तरकाशी से प्रतिभाग कर रहे वरिष्ठ शिक्षक राजेश चौहान ने राज्य स्तर पर नवाचार में एम0एस0एम0ई0 को प्रोत्साहित करने पर बल दिया। साथ ही कुछ एम0एस0एम0ई0 द्वारा नवाचार को बढावा देने हेतु द्वारिका प्रसाद सेमवाल,विजयेश्वर प्रसाद डंगवाल, महादेव सिंह गंगाडी,संदीप उनियाल एवं कल्पना ठाकुर द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए।
     इस अवसर पर अपर संख्याधिकारी मनोज कुमार, नरेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार