उत्तरकाशी पीजी कॉलेज में पेयजल श्रोत व शौचालय के अस पास फैली गंदगी, जमी झाड़ व घास ने खोली महाविद्यालय की स्वच्छता की पोल
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : स्वच्छता को लेकर समय समय पर जिला प्रशासन व विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के द्वारा जागरूकता अभियान व स्वच्छता पखवाड़ों के तहत आम जन मानस को जागरूक किया जाता रहता है। लगता है जागरूकता अभियान का असर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी पर नही पड़ा है जिसकी बानगी महाविद्यालय के कला संकाय पुरीखेत में स्थित पेयजल टैंक व महाविद्यालय के शौचालय के
आसपास फैली गंदगी को देखकर लगाया जा सकता है।
पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में स्वच्छता पखवाड़े व जन जागरूकता अभियान का स्वच्छता का सन्देश नही पहुंच पाया है। जो अपने आप मे बड़ा सवाल है। ऐसा नही है कि महाविद्यालय में स्वच्छ्ता को लेकर कार्यक्रम नही होते होंगे? ऐसा लगता है महाविद्यालय में ब्याप्त गन्दगी को देखकर खानापूर्ति तक सीमित रहे होंगे। आखिर महाविद्यालय प्रशासन को पेयजल श्रोत के पास व शौचालय की गंदगी क्यो नही नही दिख रही है या जानबूझकर आँखे मूंदे है। पेयजल श्रोत के पास गन्दगी के साथ साथ ऊँची ऊँची झाड़ जमी हुई है,क्या ऐसी स्थिति में पेयजल श्रोत से पानी पिया जा सकता है,यही हालत शौचालय के भी है इसके बाहर आसपास बड़ी बड़ी घास उगी हुई है जिसमे सांप बिच्छू जैसे जीवो के होने से इनकार नही किया जा सकता है तथा शौचालय के अंदर भी साफ सफाई का कोई खास ख्याल नही रखा गया है। जिससे कि पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में स्वच्छता की शिक्षा का माखोल उड़ता दिख रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि स्वच्छता को लेकर महाविद्यालय प्रशासन की नींद कब जागेगी या फिर सब ऐसे ही चलता रहेगा आनेवाला समय ही बताएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें