राष्ट्रीय खेल दिवस एवं मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी उन्नयन योजना का शुभारंभ
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : राष्ट्रीय खेल दिवस एवं मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर जिला प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सुरेश चौहान एवं जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी उन्नयन योजना का शुभारंभ किया जिसके अंतर्गत 8 से 14 वर्ष के 150 बालक एवं 150 बालिका सहित कुल 300 खिलाड़ियों को चेक वितरण किए। इस योजना के तहत प्रत्येक खिलाड़ी को हर माह पंद्रह सौ रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी।
जिलाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने खेल औऱ खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना लागू की है। इस योजना के अंर्तगत जनपद के तीन सौ बालक एवं बालिकाओं को लाभ मिला है।
इस अवसर पर एसडीएम मीनाक्षी पटवाल,डीडीओ केके पंत, जिला क्रीड़ा अधिकारी निधी विंजोला के आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें