स्नो-स्पाईडर ट्रेक टूर ऐजेंसी के तीन सदस्यीय दल को डीएम अभिषेक रुहेला ने सतोपंथ परिक्रमा के लिए किया फ्लेगऑफ
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रूहेला ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर से स्नो-स्पाईडर ट्रेक टूर ऐजेंसी के तीन सदस्यीय दल को पहली बार सतोपंथ पर्वत शिखर (7075 मी०) पर परिक्रमा करने जा फ्लेगअॉफ किया l
बता दें कि यह तीन सदस्यीय दल 26 अगस्त से 17 सितंबर तक सतोपंथ की परिक्रमा करेगें l उन्होंने सतोपंथ परिक्रमा करने जा रहे दल के सदस्यों ट्रेकिंग पर जाने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी l
वहीं एवरेस्ट विजेता बिष्णु सेमवाल ने बताया कि स्नो स्पाइडर ट्रेक एंड टूर टीम हिमालय में अज्ञात क्षेत्र का पता लगाने का प्रयास करती है। एजेंसी इन अभियानों का फोकस मुख्य रूप से घाटियों को कॉल्स / पास से जोड़ने वाले मार्गों को खोजने का रहता है l इससे पूर्व हम लोगों के द्वारा माउंट शिवलिंग परिक्रमा अभियान किया गया जो कि सफल रहा ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें