पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में नई शिक्षा नीति को लेकर ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : इस वर्ष श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में नयी शिक्षा नीति का प्रारंभ हो रही है, जिसके लिए बड़े स्तर पर अभिविन्यास कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। आई क्यू ए सी के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सम्बंध में स्नातक स्तर पर प्रवेश के इच्छुक छात्र छात्राओं के लिए पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।
ओरियंटेशन कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सविता गैरोला ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. गैरोला ने किया कार्यक्रम का संयोजन डॉ. रुचि कुलश्रेष्ठ ने किया। अपने व्याख्यान में डॉ. कुलश्रेष्ठ ने छात्र छात्राओं को नयी शिक्षा नीति के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए छात्रों को नई शिक्षा नीति की बारीकियों से रूबरू कराया और बताया कि नयी शिक्षा नीति में किस प्रकार विषयों का चयन करना है। जन्तुविज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. आकाश मिश्र ,प्राध्यापिका डॉ मधु थपलियाल ने भी छात्र छात्राओं को शिक्षा के महत्व तथा विद्यार्थियों के कर्तव्यों के सम्बन्ध में प्रेरित किया. कार्यक्रम में प्रो वसंतिका कश्यप, डॉ डी डी पैन्यूली,डॉ नंदी गड़िया डॉ बचन लाल, डॉ. एम पी तिवारी, डॉ दिवाकर बौद्ध आदि सभी प्राध्यापको के अलावा छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें