उत्तरकाशी शहर में चोरो के हौसले बुलंद शहर के बीचों बीच विश्वकर्मा मन्दिर का दान पात्र ले उड़े चोर

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी शहर में अब चोरो को पुलिस का कोई खोप नही रहा शहर के बीच में विश्वकर्मा मंदिर से चौरों ने दान पात्र पर हाथ साफ किया है। जिसकी चोरी की लिखित तहरीर देकर विश्वकर्मा मन्दिर समिति के सदस्यों ने कोतवाली प्रभारी से कार्यवाही करने की माँग की है।

आपको बतादे विश्वकर्मा मंदिर उत्तरकाशी शहर के बीचो-बीच रामलीला मैदान के पूरब की और डिग्री कॉलेज के समीप है मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र भल्ला ने बताया कि सोमवार सुबह जब लोग मन्दिर में पूजा एवं दर्शन के लिए आये तो मन्दिर से दानपात्र गायब था उन्होंने शहर में बाहर से आए हुए नशेड़ी ,नकली ढोंगी साधु सन्यासी जो हर  समय  नशे में धुत होकर घूमते रहते हैं। इनको अपने नशे की पूर्ति के लिए  किसी का भी सामान दिखाई देता है ये लोग उसे चोरी कर बेच आते है जिससे  अपने नशे की पूर्ति करते है। दानपात्र चोरी में भी ऐसे ही व्यक्तियों का हाथ होने से भी इनकार नही किया जा सकता है। समिति के सदस्यों ने शहर में ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करने व उत्तरकाशी शहर में रात्रि को 10 बजे के बाद घूमने वाले नशेड़ियों पर कार्यवाही करने की मांग की है।
          


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार