जोशियाड़ा लम्बगांव मोटर मार्ग पर मरे जानबर की सड़न की दुर्गंध से मार्ग में चलने वाले पैदल राहियों का चलना हुआ दूभर
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : यदि आप जोशियाड़ा लम्बगांव मोटर मार्ग पर मॉर्निंग या इवनिंग वॉक को जाते हो तो मत जायेगा क्यो की तिलोथ मोड़ से महज लगभग 500 मीटर की दूरी पर कोई जानबर मरा हुआ है जिसकी सड़न की दुर्गन्ध चारो और फैल रही है जिससे आपका मूड खराब व स्वास जनित किसी बीमारी होने का शिकार भी हो सकते हो।
बतादे उत्तरकाशी शहर में यहां के लोग अपनी जिंदगी की भागदौड़ की थकान मिटाने व स्वास्थ्य लाभ लेने जोशियाड़ा, लंबगांव मोटर मार्ग में बूढे, बच्चे, जवान और महिलाएं अक्सर सुबह और साम के समय घूमने निकलते है। लोगो की अधिक आवाजाही को देखते हुए उत्तरकाशी पालिका ने सड़क के किनारों पर लोगी के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई है जिसकी स्थानीय जनता ने सराहना भी की है। किंतु तिलोथ मोड़ से जोशियाड़ा की तरफ महज कुछ दूरी पर किसी जानबर के मरने से सड़न की दुर्गंध आ रही है जिसके चलते पैदल चलने वाले लोगो को खाशी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है। पर नगरपालिका या स्वच्छता को लेकर काम करने वाला विभाग इसका कोई संज्ञान नही ले रहे है। मजेदार बात तो यह है कि उत्तरकाशी के विकासभवन के लिए 2 दर्जन से अधिक विभागाध्यक्ष और सैकड़ो कर्मचारी इसी मार्ग से गुजरते हैं किसी ने भी इस और नही देखा। शहर की स्वच्छता को लेकर पालिका पहले से ही सवालो के घेरे में है। अब उत्तरकाशी शहर के लोगों को उम्मीद जिला प्रशासन से है। क्या जिला प्रशासन इसका संज्ञान लेगा या उत्तरकाशी शहर के लोगों को जोशियाड़ा लम्बगांव मोटर मार्ग में मॉर्निंग व इवनिंग वॉक जाते समय नाक मुह बन्द करके गुजरना होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें