चारो और पानी ही पानी फिर भी बून्द बून्द को तरस रहे हैं जोशियाड़ा वासी,तीन दिनों से नलो में नही आया पानी

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : प्रदेश भर में सरकार की घर घर नल योजना परवान चढ़ रही है। किन्तु नलो में पर्याप्त पानी कब आएगा यह किसी को नही पता है। उत्तरकाशी शहर मुख्यालय में चारो और पानी ही पानी फिर भी शहर के कई मोहलों में लोगो के नलो से तीन दिनों से पानी नही आ रहा है। जो कि जिले के जल सस्थान विभाग की कार्यशैली की पोल तो खोलता ही है। तथा कांग्रेस पार्टी के जुमले "घर घर नल पर नल में जल कब आएगा पता नही"  को सही सावित कर रहा है।
उत्तरकाशी शहर के जोशियाड़ा कस्वे के कई मोहल्लों में विगत 3 दिन से बून्द बून्द पाली के लिए लोग तरस गए हैं। जल सस्थान विभाग क्षेत्र के उपभोक्ताओं की समस्या का कोई समाधान नही कर पा रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि जल संस्थान  के द्वारा केवल भारी भरकम बिल दिए जाते है,उसके सापेक्ष विभाग पर्याप्त पानी नही दे पा रहा हैं। जब जोशियाड़ा क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर विभाग के जेई से पूछा तो उन्होंने कहा था कि जोशियाड़ा क्षेत्र के लोगो के पीने के पानी के लिए विभाग की और से पानी का टेंकर भेज दिया जाएगा किन्तु जेई साहब की बात भी हवाई सावित हुई न तो विभाग की तरफ से पानी का टेंकर आया और न ही नलो में पानी। बरसात ने विभागीय कार्यशैली की पोल खोलकर रख दी है। क्या विभागीय उच्चाधिकारी जोशियाड़ा क्षेत्र के लोगों की इस ज्वलन्त समस्या का समाधान कर पाएंगे या फिर युही लोगो को चारों तरह पानी ही पानी होने पर भी पानी की बूंद बूंद को तरसना पड़ेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार