उत्तरकाशी शहर में भाजपा से जुड़े संगठनों ने तिरंग यात्रा निकाली वही काँग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने "भारत छोड़ो पद यात्रा" का किया शुभारंभ

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी शहर मुख्यालय में जहां भाजपा से जुड़े संगठनों ने शहर के मुख्य मार्गो से तिरंगा यात्रा निकाली वही दूसरी और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 75वे स्वतंत्रा दिवस की वर्ष गांठ पर आजादी के गौरव तिरंगा यात्रा के द्वारा "भारत छोड़ो पद यात्रा"  का शुभारंभ किया।
आपको बतादे मंगलबार को उत्तरकाशी शहर में भाजपा से जुड़े संगठनों ने अलग अलग तिरंगा यात्रा निकालकर आजादी का अमृत महोत्सव का जशन्न मनाया। तथा आम जन मानस से घर घर तिरंगा फहराकर आजादी के जशन्न को मनाने की अपील की। वही दूसरी और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण की अगवानी में "भारत छोड़ो पदयात्रा का शुभारंभ किया जो गंगोत्री विधानसभा के विभिन्न कस्बो से होकर जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में ध्वजारोहण के साथ समाप्त होगी।

 कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत ने बताया कि 12 अगस्त को भटवाड़ी तहसील 13 अगस्त को डुंडा तहसील व 14 अगस्त को उत्तरकाशी शहर में तथा 15 अगस्त को ध्वजारोहण के साथ समापन हो जाएगी । 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार