कमद गाँव की प्रसूता राजमा देवी बोली एयर एम्बुलेंस भेजकर जान बचाने के लिए थैंक्यू धामी जी
गंगोत्री मेल ब्यूरो
उत्तरकाशी : कमद गांव की राजमा देवी को प्रसूति के लिए जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया गया। महिला का पहला बच्चा ऑपरेशन द्वारा हुआ था। चिकिसकों ने बताया कि महिला की गम्भीर हालत को देखते हुए दूसरा बच्चा भी ऑपरेशन से ही होना है।।जिसके लिए महिला को हायर सेंटर के लिए रेफर किया तत्काल मातली हेलीपैड से एयर एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून पहुचाया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय में फोन कर महिला के परिजनों ने एयर एम्बुलेंस की माँग की मुख्यमंत्री कार्यालय से एयर एंबुलेंस की तत्काल व्यवस्था की हुई और महिला को
प्रसूति के लिए देहरादून पहुँचाया गया जिससे महिला की जान बच पाई। महिला के परिजनों ने मामले का गम्भीरता से संज्ञान लेने पर सीएम पुष्कर धामी को प्रसूता की जान बचाने के लिए धन्यवाद दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें