संदेश

सितंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

(कोदा) मंडुवा,झंगोरा, चोलाई व सोयाबीन का समर्थन मूल्य हुआ तय , सहकारिता विभाग सहकारी समितियों के माध्यम से किसानो से खरीदेगा निर्धारित मूल्य पर

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिले के किसानों की पारंपरिक बिलुप्त होती फसल (कोदा) मंडुवा,झंगोरा,चोलाई व सोयाबीन की फसलों को उगाने को लेकर किसानो को अब प्रोत्साहन मिलेगा क्यो कि सरकार ने इनका समर्थन मूल्य तय करके सहकारिता विभाग के माध्यम से सीधे किसानों से खरीदे जाने की योजना बनाई है जिसको लेकर जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला ने पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बताया कि मंडवे (कोदा) का समर्थन मूल्य 27 रुपये प्रति किलो, झंगोरा 25 रुपये, चौलाई 50 रुपये तथा सोयाबीन 40 रुपये प्रति किलो निर्धारित की गई है। उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ लिमिटेड ने जिले के अंतर्गत आठ बहुउद्देश्यीय सहकारी  समिति लिमिटेड मे आठ क्रय केंद्र खोले है। नेताला, मातली,बड़ेथ,गेंवला, चिन्याली,नगाणगांव,गंगटाड़ी,देवढुंग में जिले के किसान अपनी उपज बेच सकते है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष में मंडवा (कोदा) 355.13 कुंतल,झंगोरा 99.51 कुंतल, सोयाबीन 9 कुंतल, चौलाई 192.6 कुंतल समिति के माध्यम से जिले के विभिन्न जगहों से किसानो से खरीदा गया था।      प्रेस वार्ता में मुख्य विकास अधिकारी...

प्रेसवार्ता : खेल महा कुम्भ को लेकर तैयारियां पूरी , 10 अक्टूबर से होगा आगाज

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि खेल महाकुम्भ 2022  खेलकूद प्रतियोगितायें न्याय पंचायत स्तर पर 10 से 11 अक्टूबर और  विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगितायें 03 से 06 नवम्बर एवं जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 1 दिसंबर से 06 दिसम्बर तक आयोजित की जायेगी।खेल महाकुम्भ के अन्तर्गत अण्डर 14 एवं 17 के बालक / बालिकाओं की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी । जिसमें अण्डर 14 आयुवर्ग में कबड्डी , खो - खो , वालीबाल , एथलेटिक्स ( 60 मी., 600 मी ० दौड़ लम्बीकूद , ऊँचीकूद एवं गोलाफेंक तथा अण्डर 17 आयुवर्ग में कबड्डी , खो - खो ,वालीबाल , एथलेटिक्स ( 100 मी० , 200 मी० , 400 मी0 , 800 मी0 ,1500 मी०, 3000 मी ० दौड़ , लम्बीकूद , ऊँचीकूद , चक्का , गोला , भाला फेंक , 4 x 100 मी 0 रिले दौड़ आयोजित की जायेगी। विकास खण्ड स्तर पर अण्डर 14 आयुवर्ग में कबड्डी , खो - खो , वालीबाल , एथलेटिक्स ( 60 मी ० , 600 मी० दौड़ लम्बीकूद , ऊँचीकूद एवं गोलाफेंक की प्रतियोगिता में न्याय पंचायत स्तर से विजेता / चयनित खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा जब...

पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में व्याप्त अब्यवस्थाओ को लेकर महाविद्यालय प्रशासन पर लगाया अनदेखी का आरोप

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  पूर्व जिला पंचायत सदस्य हर्ष अग्निहोत्री ने मीडिया को लिखे पत्र में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में स्थित पुरीखेत परिसर में छात्र छात्राओं को हो रही असुविधाओं को लेकर महाविद्यालय प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि पीजी कॉलेज उत्तरकाशी के पुरीखेत परिसर में पीने का पानी व शौचालय में भारी गन्दगी व्याप्त है तथा कमरो में पंखों की भी उचित व्यवस्था नही है। उन्होंने महाविद्यालय की प्राचार्या पर कोई ठोस कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पत्र में यह भी लिखा है कि पुरीखेत परिसर में बाहरी व्यक्तियों की अनावश्यक आवाजाही रहती है जिस कारण छात्राओ को असुरक्षा महसूस होती है।  गंगोत्री मेल ने जब महाविद्यालय प्रशासन को दुरभाष से महाविद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर पक्ष जानना चाहा तो महाविद्यालय की प्राचार्य ने फोन नही उठाया और न ही सम्पर्क करने की कोशिश की या तो महाविद्यालय की प्राचार्य राजकीय कार्यो मे व्यस्त रही होंगी या फिर प्रतिक्रिया देना उचित नही समझा इन दोनों ही सवालो ...

संग्राली गाँव मे विश्व पर्यटन दिवस पर हुआ गढ़ भोज का आयोजन, डीएम अभिषेक रुहेला व विधायक सुरेश चौहान ने वी टॉप सर्किट लॉन्च कर किया पर्यटक दल रवाना

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर  संग्राली गाँव मे ग्रामीणों ने गढ़ भोज का आयोजन कर विश्व पर्यटन दिवस मनाया। वही उत्तरकाशी से पाटा, संग्राली और बगयाल गाँव को पर्यटन से जोड़ने को लेकर विश्व पर्यटन दिवस पर वर्णावत शिखर तक ट्रेक रूट को लॉन्च किया। मंगलवार को विधायक सुरेश चौहान एवं डीएम अभिषेक रुहेला ने हरी झंडी दिखाकर पर्यटक दल को रवाना किया।  जिला मुख्यालय में स्थित बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर से वरुणावत टॉप और पाटा,बगयाल गाँव, संग्राली कण्डार देवता मंदिर तक करीब 4 किमी के ट्रेक को विकसित करने के लिए ट्रेकिंग की शुरुआत की गई है। ट्रेकिंग दल में स्वंय जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला एवं काफी संख्या में स्थानीयजन और पर्यटक शामिल रहे। ग्रामीणों द्वारा वी टॉप में सभी पर्यटकों का स्वागत किया गया।  वी टॉप से उत्तरकाशी शहर सहित आसपास की पहाडियों और गांव का विहंगम दृश्य देखते ही बनता है, बी टॉप से उत्तरकाशी शहर के बीच में बह रही गंगा नदी का नजारा मनोहारी दिखता है। पर्यटन दिवस के अवसर पर  ग्राम संग्राली में तीन गांव के लोगों ने गढ़ भोज का आय...

28 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक शिविरों के माध्यम से लगाया जाएगा कोविड प्रिकॉशन डोज ,स्वास्थ्य विभाग विशेष अभियान को लेकर मुस्तेद

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ शेलेन्द्र बिजल्वाण ने जानकारी देते हुए बताया है कि 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक जिले में विशेष कोविड वेकसीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे 18 वर्ष से ऊपर जो लोग डोज लगाने से   वंचित रह गए थे उन्हें प्रिकॉशन डोज लगाए जाएंगे। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की और से जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्दों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में वेक्सीन पर्याप्त मात्रा में उप्लवद करवा दी गयी है। उन्होंने कहा कि वेक्सीन शिविरों के सम्वन्ध में जानकारी अपने गाँव की आशा कार्यकत्री से भी ले सकते है। डॉ बिजल्वाण ने बताया कि जिले में अभीतक 12+ वर्ष  प्रथम डोज 102 प्रतिशत,द्वितीय डोज 95.6प्रतिशत,तृतीय डोज 39.2 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है 

पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी ने की "उदयन" मुहिम की शुरुआत

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी ने उदयन मुहिम की शुरुआत कर दी है जिसमे उत्तरकाशी पुलिस विभिन्न विद्यालयों,विभिन्न संस्थानों, ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर युवाओं को विभिन्न विषयों के बारे में जागरूक करेंगे। उत्तरकाशी पुलिस ने मसीह दिलासा स्कूल, तिलोथ उत्तरकाशी मे जनजागरुकता शिविर आयोजित कर उदयन मुहिम की शुरुआत कर दी है जिसमे छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव, यातायात नियमों, साईबर, महिला अपराध व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक किया गया।  कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं की विभिन्न प्रतिस्पर्धायें (‘सोशल मीडिया एक बरदान या अभिशाप’ पर डिबेट, ‘नशामुक्त उत्तराखण्ड़’ पर ड्राइंग, सिंगल यूज प्लास्टिक बैन पर ड्रॉइंग) आदि प्रतियोगितायें आयोजित की गयी, साथ ही नशे के दुष्प्रभाव को लेकर छात्र-छात्राओं  नुक्कड़ नाटक भी किया गया।  कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये एसपी उत्तरकाशी ने छात्र-छात्राओं को बताया  कि ‘वर्तमान समाज में नशे का दुष्प्रचलन दिनोदिन लगातार बढता जा रहा आये दिन युवा नशे के चपेट मे ...

उत्तरकाशी : एल0टी0 चयनित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की माँग को लेकर एक दिवसीय भूख हड़ताल की

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  पूरे प्रदेश भर में एलटी भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थीअपने अपने जिलो में एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे हैं उत्तरकाशी कलक्ट्रेट परिसर में भी वर्ष 2020 एलटी परीक्षा में चयनीति अभ्यर्थियों ने एक दिवसीय भूख हड़ताल की। चयनीति अभ्यर्थियों का कहना है कि एलटी शिक्षक भर्ती रिजल्ट 31 दिसम्बर 2021 को घोषित हुआ औए सभी अभ्यर्थियों के दस्ताजो का सत्यापन भी हो चुका है बावजूद इसके सरकार नियुक्ति नही दे रही है विगत 8 माह से प्रदेश भर के अभ्यर्थियों ने विभिन्न तरीकों से सरकार तक अपनी बात रखी किन्तु सरकार पर कोई असर नही हो रहा है जिसके लिए अब अभ्यर्थियों को अपना आंदोलन और भी ब्यापक करने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है।  एलटी चयनित अभ्यर्थियों का कहना है यदि सरकार उन्हें नियुक्ति नही देती है तो पूरे प्रदेश भर के एलटी चयनित अभ्यर्थियों को अपने परिवार सहित आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। भूख हड़ताल में बैठने वालों में प्रवीन कोहली,जोगेंद्र ,शिवराम,राजकुमारी,रितेश,संदीप,अमीषा,सपना,नीता,प्राची,वर्षा,दीपाली,आरती आदि मौजूद रहे।,

बेटी दिवस पर सैकड़ों नम आँखों ने दी पहाड़ की बेटी अंकिता को अंतिम विदाई

चित्र
राजेश रतूड़ी श्रीनगर गढ़वाल :  भारी विरोध के चलते उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आश्वासन के बाद आखिर 12 घंटे से ज्यादा समय तक प्रदर्शन करने के बाद अंकिता के परिजन दाह संस्कार के लिए राजी हुए। बेटी दिवस पर सैकड़ो नम आंखों ने दी अंतिम विदाई।  अंकिता के पार्थिव शरीर को श्रीनगर के आईआईटी घाट पर भाई ने मुखाग्नि देकर दाह संस्कार किया। भारी आक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात रहा।  उत्तराखंड के सीएम धामी ने अंकिता के परिवार वालो से फोन पर बात की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।  अंकिता के हत्यारे फिलहाल पुलिस गिरफ्त में है। अब देखने वाली बात यह होगी कि आनेवाले समय मे उन पर क्या कार्यवाही होती है ये भविष्य के गर्व में है। अंकिता की मौत से यह सावित हो गया है कि पहाड़ में भी अब बेटी सुरक्षित नही है।

पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में एन0एस0एस0 स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  पीजी कॉलेज उत्तरकाशी  में  एन0एस0एस0 स्थापना  दिवस मनाया गया। जिसमे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम में गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में  महाविद्यालय  की  प्राचार्य  प्रोफेसर सविता  गैरोला ने  सभी छात्र छात्राओं को एन0एस0एस0 दिवस की  शुभकामनाएँ दी प्रो मधु  थपलियाल ने  छात्र छात्राओं  को एन0एस0एस0 के  महत्व को समझाया कार्यक्रम  का  संचालन एन0एस0एस0 क कार्यक्रम  अधिकारी  डॉ वीर राघव खण्डूड़ी ने किया। महाविद्यालय में गोष्ठी के अलावा अन्य  कार्यक्रम भी आयोजित हुए। एन0एस0एस0 के  स्वयं  सेवकों  ने महाविद्यालय  के  पुरीखेत  परिसर  में  बृहद   स्तर पर प्लास्टिक  उन्मूलन  कार्यक्रम चलाया.  छात्र छात्राओं  ने  महाविद्यालय परिसर  में  स्वच्छता  अभियान  चलाते  हुए  एक एन00एस0एस0 वाटिका  का  निर्माण  किया, जिसमें  विविध  प्रकार के...

मौसम खराबी के चलते दो दिनों के लिए गंगोत्री धाम की यात्रा पर रोक : एसपी अर्पण यदुवंशी

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  अगर आप गंगोत्री धाम की यात्रा को जा रहे हैं तो फिलहाल मौसम की खराबी को देखते हुए अपना कार्यक्रम स्तगित कर दे क्यो कि तहसील भटवाड़ी के समीप हेल्गु गाड में भूस्खलन जारी है। जिसको लेकर प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है कि विगत दो दिनों तक गंगोत्री धाम की यात्रा पर मौसम की खराबी के चलते रोक लगा दी है यह जानकारी एसपी अर्पण यदुवंशी ने दी है। उन्होंने धाम में फंसे हुए यात्रियों को मार्ग सुचारू होने तक यथा स्थानों पर सुरक्षित रहने की सलाह दी है।

आयुष्मान भारत दिवस पर आयुष्मान भारत योजना का प्रतिरक्षण दिया

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज, उत्तरकाशी में शुक्रवार को आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया l  जिसमें नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत योजना, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, प्रधानाचार्य तथा अध्यापिकाओं एवं छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।  डाॅ0 शैलेन्द्र बिजल्वाण ने उपस्थित सभी को आयुष्मान भारत योजना की विस्तृत जानकारी दी। सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया कि  23 सितम्बर 2018 को प्रधानमंत्री  द्वारा इस महत्वकांक्षी योजना का शुभारंभ किया गया। पूरे भारत में उत्तराखण्ड राज्य पहला ऐसा राज्य है जहाँ पर सभी नागरिकों को भर्ती होने पर सभी सरकारी चिकित्सालयों एवं पंजीकृत निजी चिकित्सालयों में रू0 05 लाख तक का निःशुल्क इलाज अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना लागू की गई है। साथ ही सभी छात्राओं से अपील की गई कि वे अपने परिवार एवं गांव के लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करें एवं योजना के लाभ के संबंध में जागरूक करें। तथा जानकारी दी गई कि विगत 15 से 30 सितम्बर तक जनपद में आयुष्मान भारत पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। आयुष्मान/गोल्डन कार्ड स...

उत्तराखण्ड अधिकारी,कर्मचारी, शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी में उत्तराखण्ड अधिकारी,कर्मचारी, शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले राज्य कर्मचारियों के डाउन ग्रेड वेतन के निर्णय को वापस लेने तथा लंबित 20 सूत्रीय मांगों को निस्तारण को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उत्तराखण्ड अधिकारी,कर्मचारी, शिक्षक समन्वय समिति से जुड़े पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विकास भवन में एक दिवसीय धरना दिया और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपने गुस्से का इजहार कर राज्य कर्मियों के डाउन ग्रेड वेतन के निर्णय को वापस लेने तथा लंवित 20 सूत्रीय मांगों का निस्तारण करने की माँग की है। कर्मचारियों का कहना है कि वर्तमान सरकार का केन्द्र सरकार की तर्ज पर राज्य कर्मियों का डाउन ग्रेड वेतनमान करने का निर्णय जल्दबाजी बताया है। उनका कहना है कि इस निर्णय से उत्तराखंड शासन में बैठे अधिकारियों के प्रति अविश्वास की भावना पैदा हो रही है। कर्मचारियों ने सरकार पर आरोप लगाया है कि  रस्कार ने न तो कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान किया है और न वार्ता करने का समय दिया है जिस कार...

सयुक्त संघर्ष समिति से जुड़े पदाधिकारियों का धरना 5वे दिन भी जारी रहा

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तराखंड में युकेएसएससी व अन्य भर्तियों में हुईं धांधली की जाँच सीबीआई से करवाने को लेकर सयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले 5वे दिन भी धरना जारी रहा। उत्तरकाशी में हुनामान चौक में विगत 5 दिनों से जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों,समाजिक कार्यकर्ताओ के द्वारा उत्तराखंड सरकार से  प्रदेश में युकेएसएससी के अलावा अन्य विभागों में हुई भर्ती प्रक्रिया में धांधलियों की जाँच एसटीएफ से हटाकर सीबीआई को सौपने की माँग को लेकर सरकार पर दबाव बना रहे हैं । जिसको लेकर सयुक्त संघर्ष समिति से जुड़े सभी लोग 5वे दिन भी धरने पर डटे हुए है। धरने पर बैठे प्रदर्शन कारियों का कहना है कि जबतक सरकार उनकी मांगों को नही मानती है तब तक सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा धरना जारी रहेगा। धरने पर बैठने वालों में गीता गैरोला,पुष्पा चौहान,सीमा राणा,शांति ठाकुर,रिंकी रावत,दीपा गुसाई,बिनीता राणा,बबिता,आशा,मधु,ममता रावत,बिष्णुपाल सिंह,सुरेंद्र भट्ट,चतर सिंह,राजेन्द्र बुटोला,राजीव राणा,ज्योत सिंह,किशन लाल आदि लोग शामिल रहे

राष्ट्रीय स्तर पर 72 सामाजिक अधिकारिता शिविरों का आयोजन हुआ

चित्र
राजेश रतूड़ी देहरादून : सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की और से स्वतन्त्रा दिवस की 75 वी वर्षगाँठ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके में राष्ट्रीय स्तर पर 72 शिविरों का आयोजन  हुआ जिसका वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उदघाटन डॉ वीरेंद्र कुमार कैविनेट मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार ने किया। आपको बतादे देहरादून, कोलकत्ता, गांधीनगर (गुजरात),मुम्बई,चैन्नई,मध्य प्रदेश ,गोरखपुर,सिकन्दराबाद, सिक्किम,सुन्दर नगर आदि 10 शिविरों का आयोजन राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन शसक्तीकरण संस्थान देहरादून के द्वारा आयोजित किये।  देहरादून में आयोजित शिविर में उत्तरकाण्ड के विभिन्न जिलों के 300 दिव्यांगों को व्हील चीयर,ब्रेल किट,आई0डी0 किट,श्रवण उपकरण, ट्राई-साइकिल आदि उपकरणों का निशुल्क वितरण किया। शिविर में सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह,एन0आई0वी0एच0 के निदेशक डॉ हिमांग्शु दाश,म मनीष बर्मा,डॉ सुरेंद्र डालवाल,डॉ पंकज कुमार,परमीत कुमार,जगदीश लखेड़ा,भूपेंद्र राणा आदि मौजूद रहे।

उत्तरकाशी : पेपर लीक व भर्ती प्रक्रिया में धांधलियों की जाँच सीबीआई से करवाने को लेकर सयुक्त सघर्ष समिति के बैनर तले धरना शुरू

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  संयुक्त संघर्ष समिति उत्तरकाशी के बैनर तले उत्तरकाशी जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने पेपर लीक,भर्ती प्रकिया में धांधली की जांच सीबीआई से करवाने को अपनी तीन सूत्रीय माँग को लेकर अनिश्चितकालीन क्रमिक धरना शुरू कर दिया है।  उत्तरकाशी के हुनामान चौक पर संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दल, ओम छात्र संगठन सहित विभिन्न सामाजिक संगठन से जुड़े कार्यकर्ता  विश्वनाथ चौक पर एकत्रित हुए। जहां से सभी लोगो जुलूस की सकल में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हनुमान चौक पर क्रमिक धरने पर बैठ गए है। धरने पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड में विभिन्न विभागों में भर्ती प्रकिया में हुई धांधलियों जिसकी वर्तमान समय में एसटीएफ जांच कर रही है। धरने में बैठे लोगों का कहना है कि  घोटाले की सीबीआई जांच व दोषियों पर कार्यवाही किए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार सीबीआई जांच नही करवा रही है,आंदोलन कारियों का कहना है कि जबतक सरकार भर्ती घोटालों की जाँच सीबीआई को नही सौंपती है तबतक धरना जारी रह...

प्रताप नगर विकासखण्ड के शुक्री गाँव मे नवरात्रि के दौरान होंगे माता ज्वाला देवी के ज्योत के दर्शन , 26 सितम्बर को भक्तो का एक शिष्टमंडल होगा कांगड़ा के लिए रवाना

चित्र
राजेश रतूड़ी टिहरी :  टिहरी जिले के प्रताप नगर विकासखण्ड के शुक्री गाँव में शारदीय नवरात्रि में होंगे ज्वाला जी के ज्योत के दर्शन। नवरात्रि के दौरान दर्शन कर पूण्य के भागी बने।  9 दिनों तक  प्रवास करेगी, माँ ज्वाला की ज्योत गाँव की कुल देवी   माँ कुनेठा देवी के मंदिर में स्थापित रहेंगी यह जानकारी शुक्री गाँव के नवीन कुड़ियाल ने दी। उन्होंने बताया कि शुक्री गाँव के सुंदर लाल कुड़ियाल के नेतृत्व में 24 सितम्बर को श्री ज्वाला देवी मंदिर कांगड़ा हिमांचल प्रदेश में ज्वाला जी की ज्योत को लाने के लिए गाँव के भक्तों का एक शिष्टमंडल जाएगा जो बिना रुके 26 सितम्बर को गाँव मे पहुँचकर माँ ज्वाला की ज्योत को विधिवत स्वागत, पूजन,अर्चन करने के बाद कुल देवी पुनेठा माता के मंदिर में स्थपित किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि नवरात्रि के अंतिम दिन क्षेत्र के जो भक्त माता की ज्योत को अपने अपने घरों को लेजाना चाहते हो तो शुक्री गाँव पहुँच कर पूण्य के भागी बने। शिष्टमंडल में कबिता कुड़ियाल प्रधान ग्राम सभा शुक्री,जितेंद्र कुड़ियाल, विजयराम कुड़ियाल, मदन कुड़ियाल, उपेंद्र कुड़ियाल,...

गंगा गाइड अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तरकाशी जिले के रबिन्द्र सेमवाल व गुलाब नेगी ने व्याख्यान दिया

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  श्रीनगर के चौरास में गंगा गाइड अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में  उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री धाम के रावल व तीर्थ पुरोहित रबिन्द्र सेमवाल व गुलाब सिंह नेगी प्रकृति छायाकार ने प्रशिक्षण में जिले का प्रतिनिधित्व कर अलग अलग विषयो में अपने अपने व्याख्यान दिए। आपको बतादे हेमवती नन्दन गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय,उउत्तराखंड राज्य परियोजना प्रवंधन ग्रुप व नमामि गंगे के द्वारा शैक्षणिक क्रिया कलाप केन्द्र चौरास परिसर में गंगा गाइड अल्पकालिक प्रशिक्षण 12 सितम्बर से शुरू हुआ था। जिसमें अलग अलग विशेषज्ञों ने अपने अपने विषयो पर प्रशिक्षण में आये प्रशिक्षार्थियों के समक्ष अपने अपने विचार रखे। उत्तरकाशी जिले से रबिन्द्र सेमवाल ने गंगा के धार्मिक व आध्यात्मिक विषय पर विस्तार पूर्वक अपने विचार रखे उन्होंने गंगा के उदगम से लेकर और वर्तमान समय तक की गंगा के महत्व प्रशिक्षार्थियों को समझाया। प्रकृति छायाकार गुलाब सिंह नेगी ने गंगा घाटियों पर आधारित व्याख्या दिए व स्लाइड शो के माध्यम से गंगा के महत्व को समझाया।

उत्तरकाशी में एक दम्पति जोड़े ने अलग अलग रस्सी के फन्दों से झूलकर अपनी जीवन लीला की समाप्त

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी  में एक दम्पति  ने  कमरों में फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से उत्तरकाशी  शहर में सनसनी फैल गई।   मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पुलिस दोनों का पोस्टमार्टम करने की प्रकिया में जुट कर कारण का पता लगाने में जुट गयी है।   बतादे रामलीला मैदान के नजदीक रहने वाले शेर खान पुत्र खान मोहम्मद 35 वर्ष और उसकी पत्नी ममता लगभग 30 साल ने मंगलवार की दोपहर फंदे से झूलकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।। शेर खान रामलीला मैदान में जूस बेचता था  इस घटना से मृतकों के घरों के आसपास मोहल्ले में सनसनी फैल गयी है। शेरखान के भाई जावेद खान ने बताया कि एक डेड साल पहले ही शेरखान ने अंतरजातीय प्रेम विबाह किय था। इस घटना की जानकारी उन्हें लोगो से मिली है वे सुबह से ही अपनी दुकान पर काम कर रहे थे।

विरास्तन दाखिले के केस को मिशन मूड में निस्तारण करे।विरास्तन दाखिले खारिज आदि मामलों के निस्तारण को लेकर पटवारियों को गांव- गांव में भेजने के निर्देश डीएम अभिषेक रुहेला ने सभी एसडीएम को दिए।

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने          राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि   विविध विभागों में व्यापार कर,विद्युत,बैंक,मोटर देय एवं बड़े बकायदारों के साथ ही राजस्व वाद की गहनता से समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न देयकों में लंबित वसूली एवं बड़े बकायदारों के खिलाफ़ कार्यवाही कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश सम्बंधित तहसील के एसडीएम को दिए। तहसील चिन्यालीसौड़,भटवाड़ी औऱ धोन्तरी में अन्य देयकों में मानक के अनुरूप वसूली नही होने पर उन्होंने नाराजगी जताई तथा वसूली में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व वादों में तेजी से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व वाद केस को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने को कहा। ग्रामीणों की सुविधा के लिए विरास्तन दाखिले खारिज आदि मामलों के निस्तारण को लेकर पटवारियों को गांव- गांव में भेजने के निर्देश एसडीएम को दिए। भूमि क्रय और विरास्तन दाखिले के केस को मिशन मूड में निस्तारण करने को कहा। उन्होंने तहसील मोरी में आवासीय भवन एवं तहसील चिन्यालीसौड़ नव निर्माण कार्यों की...

उत्तरकाशी जिले का आबकारी विभाग कुम्भकर्णीय नींद में । जानकी चट्टी में 6 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति पुलिस गिरफ्त में

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिले में आबकारी विभाग की निष्क्रियता के चलते यमुनोत्री धाम के मुख्य पड़ाव जानकी चट्टी में पुलिस ने छापेमारी के दौरान 6 पेटी अबैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिफ्तार किया है जिसके खिलाफ पुलिस ने बड़कोट थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बतादे दे शराब की अवैध तस्करी,अवैध बिक्री रोकने व शराब बिक्री सम्वन्धी व अन्य कई मामलों की जिम्मेदारीयो को निभाने के लिए सरकार के द्वारा आबकारी विभाग बना है वेसे तो पूरे प्रदेश में आबकारी विभाग लचर हालत में है। उत्तरकाशी जिले में तो आबकारी विभाग बद से बदतर स्थिति में है। जिससे अंदाजा लगाना कठिन नही होगा कि आबकारी विभाग का काम भी पुलिस ही कर रही है जिससे उत्तरकाशी जिले में आबकारी विभाग की कार्यशैली पर प्रशन्न चिन्ह लगने लाजमी है। क्या कभी जिले का आबकारी विभाग अपनी कुम्भकर्णीय नींद से जागेगा या फिर ऐसे ही विभाग की किरकिरी होती रहेगी।  बड़कोट पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि जानकी चट्टी में बीफ (नारायण पूरी) निवासी जगमोहन लाल पुत्र रूप लाल क्षेत्र में बिक्री के लिए अवैध शराब ल...

प्रांतीय कार्यकारणी के समर्थन में उत्तरकाशी में राज्य कर्मचारियों ने अपनी 20 सूत्रीय मांगों को पूरा न करने पर उत्तराखंड सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  राज्य कर्मचारियों के डाउन ग्रेड वेतन के निर्णय को वापस लेने, पुरानी पेंशन बहाल किये जाने, 10-16-26 की सेवा पर प्रोनती वेतनमान दिए जाने सहित 20 सूत्रीय मांग पत्र उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दिया  उन्होंने कर्मचारियों की मांगों पर कोई सज्ञान नही लिया जिसको लेकर पूरे प्रदेश भर में कर्मचारियों में उबाल है। प्रदेश स्तर व जिला स्तर पर आंदोलन की जमीन तैयार हो रही है। जिसको लेकर उत्तरकाशी जिले में भी कर्मचारियों ने प्रदेश नेतृत्व के समर्थन में विकास भवन परिसर में महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग, आलू शाक भाजी विभाग, दुग्ध विभाग, पशु पालन विभागों के कार्मिकों के साथ बैठक कर जिले में आंदोलन की रणनीति तैयार की तथा सरकार विरोधी नारेबाजी कर अपने गुस्से का इजहार करते हुए कर्मचारियों की 20 सूत्रीय मांगों का निस्तारण करने की मांग की है।      विरोध प्रदर्शन करने वालों में समन्वय समिति के मुख्य संयोजक एवं उत्तरांचल (पर्वतीय) कर्मचारी- शिक्षक संगठन के अध्यक्ष गोपाल राणा, वरिष्ठ उ...

राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय तदर्थ समिति गठित। गोविन्द अध्यक्ष व दिगम्बर बने महामंत्री

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  देहरादून। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रांतीय तदर्थ समिति का चुनाव वर्ष 2018 की महासभा के अनुसार बुधवार को पदम सिंह शिक्षक भवन, रेसकोर्स में संपन्न हुआ। जिसमें गोविन्द सिंह बोहरा अध्यक्ष, दिगंबर सिंह नेगी महामंत्री व विनोद रतूड़ी कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। निर्वाचन उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय के आधार पर उपनिबंधक, फर्म्स सोसाइटी एंड चिट्स द्वारा पंजीकृत संविधान के अनुसार कराया गया। चुनाव संपन्न कराने हेतु उप निबंधक द्वारा दिगंबर सिंह प्रशासनिक अधिकारी तथा पवन सिंह नेगी वरिष्ठ सहायक को नामित किया गया था। इनके द्वारा पंजीकृत संविधान के नियम 3 तथा 9(ग) के अनुसार 13 पदों पर निर्वाचन प्रक्रिया गुप्त मतदान द्वारा पूर्ण कराई गई। इस दौरान प्रत्येक जिले के महासभा के सदस्य उपस्थित रहे। भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में अध्यक्ष गोविन्द सिंह बोहरा द्वारा कहा गया कि प्रांतीय कार्यसमिति शिक्षा एवं शिक्षकों की समस्याओं के संबंध में सरकार व विभागीय स्तर पर वार्ता कर समाधान करवाएगी। तदर्थ समिति के अन्य पदाधिकारियों के रूप में पूरण सिंह बोहरा वरिष्...

सही समय पर वेतन न दिए जाने व अन्य मांगों के पूरा न होने पर एन0आर0एच0एम0 कर्मियों ने काली पट्टी बांध कर किया अपना विरोध दर्ज

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिले में एन0आर0एच0एम0 कर्मियों को सही समय से वेतन दिए जाने और अन्य मांगे पूरी न किए जाने पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं। एआरएचएम कम्रियों का कहना है कि हमारे द्वारा स्वास्थ्य विभाग की सभी गतिविधियों में अपने मनोयोग से काम किए जाने के बाबजूद भी उत्तराखण्ड सरकार के द्वारा हमारे साथ शोतेला ब्यवहार किया जा रहा है। एआरएचएम कर्मियों ने कोरोना जैसी जानलेवा महामारी के समय अपनी जान की परवाह न किये ड्यूटी की है। सरकार ने सभी कर्मियों को  प्रोत्साहन राशि देने का भरोसा दिलाया था कितु प्रोत्साहन राशि तो दूर की बात है वेतन भी सही समय पर नही दिया जाता है। जिस कारण कर्मियों को अपने व परिवार का भरण पोषण करने में खाशी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अध्यक्ष अरविन्द बुटोला ने बताया है कि फिलहाल एआरएचएम कर्मी काली पट्टी बांधकर सरकार को चेता रहे हैं यदि समय रहते कर्मियों का सही समय पर वेतन देने व लम्बे समय तक अनुबन्ध नही करते है तो आनेवाले समय मे पूर्ण कार्य बहिष्कार कर आंदोलन की राह पर चलना पड़ेगा।

खुशखबरी : 16 बसे,43 टैक्सियां औऱ 51 दोपहिया वाहन पार्क हो सकेंगे। 6 करोड़ 66 लाख की लागत से निर्मित होगा बस अड्डा , भूमि पूजन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी के लोगो को आय दिन अपनी गाड़ियों को पार्किंग करने को लेकर लम्बे समय से दिक्कतों का सामना करना पड़ा है पर देर से ही सही बस अड्डा निर्माण की प्रकिया को हरी झंडी मिल ही गयी हैै। बास अड्डा निर्माण से होगा समस्या का निराकरण विधायक सुरेश चौहान व जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने गुरुवार को जियोग्रिड दीवार के पास 6  करोड़ 66 लाख से निर्मित होने वाले बस अड्डा पार्किंग का विधिवत भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। बस अड्डा पार्किंग निर्माण का जिम्मा पेयजल निर्माण निगम को दिया गया है। जो एक साल के भीतर निर्माण कार्य को पूरा करेगी। बस अड्डे में एक साथ 16 बसे,43 टैक्सियां औऱ 51 दोपहिया वाहन पार्क हो सकेंगे।              जिलाधिकारी ने कहा कि जिला मुख्यालय पर बड़ी पार्किंग का होना बेहद जरूरी था। चारधाम यात्रा के देखते हुए यह पार्किंग विशेष महत्व रखती है। उन्होंने कार्यदायी संस्था को तय समय के भीतर गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।           इस अवसर पर एडीएम तीर...

प्रेसवार्ता : 10 व 11 सितम्बर को सजेगा उत्तरकाशी में "घाट पर हाट",गंगा स्वच्छता को लेकर जिला प्रशासन करवा रहा है आयोजन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  गंगा स्वच्छता को लेकर उत्तरकाशी मुख्यालय में दो दिनों तक "घाट पर हाट" कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें जिला प्रशासन की और से विभिन्न सास्कृतिक कार्यक्रमों के साथ खेल गतिविधियों का भी लुत्फ उठाएंगे उत्तरकाशी के लोग।       आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत व नमामि गंगे के अंर्तगत दो दिवसीय *घाट पर हाट* थीम पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन 10 एवं 11 सितंबर को पुरीखेत उत्तरकाशी में आयोजित होगा। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इन दो दिनों तक गंगा की स्वच्छता को लेकर "घाट पर हाट" विचार के साथ साथ 10 सितम्बर को सास्कृतिक और आजीविका सम्वर्धन के अलावा गंगा स्वच्छता पर विचार गोष्ठी,स्कूली छात्र छात्राओं को शामिल करने को लेकर क्विज,पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी तथा 11 सितम्बर को योग कार्यक्रम,क्रोस कंट्री दौड़,क्रिकेट मैच,जल क्रीड़ा के साथ साथ स्वच्छता अभियान आदि गतिविधियां संचालित होंगी। गंगा विचार मंच के सयोजक लोकेंद्र बिष्ट ने भी कार्यक्रम को बेहतर बनाने को लेकर सुझाव दिए। ...

डीएम अभिषेक रुहेला ने घर घर जाकर कूड़ा एकत्रीकरण,पृथक्कीकरण,कम्पोस्टिंग करने का दिया सन्देश,चलाया विशेष स्वच्छता अभियान

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला के नेतृत्व में उत्तरकाशी नगर क्षेत्र में  स्वच्छता को लेकर विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें टीचर्स कालोनी,विश्वनाथ चौक,कुड़ियाल भवन में घर घर जाकर गृहणियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत कूड़ा एकत्रीकरण,पृथक्कीकरण,कम्पोस्टिंग और सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित को लेकर नगर क्षेत्र मे घर-घर जाकर सूखा व गीला कूड़ा सैगरिकेशन के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया। कालोनियों में रह रही गृहणियों एवं उनके परिवार के सामने ही उनके घर से ही निकलने वाले सूखे व गीले कूड़े का पृथक्कीकरण किया तथा सभी से अपेक्षा की गई कि घर से निकलने वाले कूड़े को दैनिक रूप से पृथक्कीकरण कर नगर पालिका को दें। बतादे 5 सितम्बर से कूड़ा पृथक्कीकरण पखवाड़ा चलाया जा रहा है। यह कार्यक्रम 2आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा।   जिलाधिकारी ने जन मानस से अपील  की है कि नगर क्षेत्र में जिनके घर के पास पर्याप्त खाली स्थान है वे जरूर कम्पोस्ट पिट बनाएं। ताकि गीले कूड़े का निस्तारण कर जैविक...

उत्तराखण्ड में विभिन्न भर्तियों में घोटालों की जाँच सीबीआई से करने की माँग को लेकर बरोजगार युवाओं ने किया प्रदर्शन,तहसील दिवस का किया बहिष्कार

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  सयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले भटवाड़ी क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं ने उत्तराखंड में हुए विभिन्न भर्ती घोटालो में लिप्त दोषियों की जांच सीबीआई को सोपे जाने को लेकर एडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर राज्य सरकार व उत्तराखंड अधिनस्त चयन आयोग का पुतला दहन किया। तय कार्यक्रम के अनुसार भटवाड़ी क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं ने तहसील मुख्यालय का बाजार बंद करवाकर भटवाड़ी मुख्य चौराहे पर उत्तराखंड सरकार युकेएसएससी का पुतला जला कर युकेएसएससी व अन्य भर्ती घोटालो की निष्पक्ष जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। बेरोजगार युवाओं का कहना है कि एसटीएफ  खाना पूर्ति के लिए 34 लोगो को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि बड़े बड़े पदों पर बैठे अधिकारी व सफेद पोश एसटीएफ की गिरफ्त से अभीतक बाहर है। जिससे साफ प्रतीत होता है कि एसटीएफ बड़े अधिकारियों व सफेद पोशो के दबाव में काम कर उन्हें बचाने की कोशिश में लगा है। बेरोजगार युवाओं का कहना है कि यदि उत्तराखंड सरकार एक माह के भीतर भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई को नही सौंपती है तो आंदोलन को और ब्यापक किया जाएगा। ज...

डीएम अभिषेक रूहेला ने किया स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कूड़ा पृथककीकरण पखवाड़े का शुभारंभ

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने उत्तरकाशी के सभी नगर वासियों से आह्वान किया है कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता के प्रति अपने आप एवं अपने आस- पास के लोगों को जागरूक करें l इस अभियान में सभी की जन सहभागिता जरूरी है l जिसको लेकर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कूड़ा पृथककीकरण पखवाड़े का शुभारंभ किया गया है   स्वच्छता अभियान के तहत वार्ड नंबर- 2 से जन समुदाय को जागरूक करते हुए नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में लोगों को जागरूक किया गया l  नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट के सभी 11 वार्डों में तथा अन्य सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में भी 5 सितंबर 2022 से 2 अक्टूबर 2022 तक स्वच्छता पखवाड़ा निरंतर जारी रहेगा l  सभी वार्डों में नोडल अधिकारी तैनात  किए गए हैं  l पर्यावरण मित्रों एवं स्कूली छात्र- छात्राओं द्वारा प्रत्येक वार्ड में गीला एवं सूखा कूड़ा अलग-अलग प्रबंधन करने को लेकर आमजनमानस को जागरूक किया जाएगा l सूखे कूड़े को नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों को उपलब्ध करवाने व गीले कूड़े को जैविक खाद के रूप में उपयोग...

बेरोजगार युवा उत्तराखंड में भर्ती घोटालो की जांच सीबीआई से करवाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने को लेकर 6 सितम्बर को करेंगे एक दिवसीय प्रदर्शन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  भर्ती घोटालो की आंच अब गांव गांव तक पहुँच चुकी है सभी बेरोजगार युवा भर्ती घोटालो की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे हैं। जिसको लेकर भटवाड़ी क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं ने 6 सितम्बर को भटवाड़ी चलो का आव्हान किया है। भटवाड़ी क्षेत्र केे  बेरोजगार युवाओं ने सभी से दल राजनीति से ऊपर उठकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में पहुँचकर सफल बनाने को लेकर अपील की है।