(कोदा) मंडुवा,झंगोरा, चोलाई व सोयाबीन का समर्थन मूल्य हुआ तय , सहकारिता विभाग सहकारी समितियों के माध्यम से किसानो से खरीदेगा निर्धारित मूल्य पर

राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले के किसानों की पारंपरिक बिलुप्त होती फसल (कोदा) मंडुवा,झंगोरा,चोलाई व सोयाबीन की फसलों को उगाने को लेकर किसानो को अब प्रोत्साहन मिलेगा क्यो कि सरकार ने इनका समर्थन मूल्य तय करके सहकारिता विभाग के माध्यम से सीधे किसानों से खरीदे जाने की योजना बनाई है जिसको लेकर जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला ने पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बताया कि मंडवे (कोदा) का समर्थन मूल्य 27 रुपये प्रति किलो, झंगोरा 25 रुपये, चौलाई 50 रुपये तथा सोयाबीन 40 रुपये प्रति किलो निर्धारित की गई है। उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ लिमिटेड ने जिले के अंतर्गत आठ बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति लिमिटेड मे आठ क्रय केंद्र खोले है। नेताला, मातली,बड़ेथ,गेंवला, चिन्याली,नगाणगांव,गंगटाड़ी,देवढुंग में जिले के किसान अपनी उपज बेच सकते है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष में मंडवा (कोदा) 355.13 कुंतल,झंगोरा 99.51 कुंतल, सोयाबीन 9 कुंतल, चौलाई 192.6 कुंतल समिति के माध्यम से जिले के विभिन्न जगहों से किसानो से खरीदा गया था। प्रेस वार्ता में मुख्य विकास अधिकारी...