उत्तरकाशी : एल0टी0 चयनित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की माँग को लेकर एक दिवसीय भूख हड़ताल की
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : पूरे प्रदेश भर में एलटी भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थीअपने अपने जिलो में एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे हैं उत्तरकाशी कलक्ट्रेट परिसर में भी वर्ष 2020 एलटी परीक्षा में चयनीति अभ्यर्थियों ने एक दिवसीय भूख हड़ताल की।
चयनीति अभ्यर्थियों का कहना है कि एलटी शिक्षक भर्ती रिजल्ट 31 दिसम्बर 2021 को घोषित हुआ औए सभी अभ्यर्थियों के दस्ताजो का सत्यापन भी हो चुका है बावजूद इसके सरकार नियुक्ति नही दे रही है विगत 8 माह से प्रदेश भर के अभ्यर्थियों ने विभिन्न तरीकों से सरकार तक अपनी बात रखी किन्तु सरकार पर कोई असर नही हो रहा है जिसके लिए अब अभ्यर्थियों को अपना आंदोलन और भी ब्यापक करने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है।
एलटी चयनित अभ्यर्थियों का कहना है यदि सरकार उन्हें नियुक्ति नही देती है तो पूरे प्रदेश भर के एलटी चयनित अभ्यर्थियों को अपने परिवार सहित आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
भूख हड़ताल में बैठने वालों में प्रवीन कोहली,जोगेंद्र ,शिवराम,राजकुमारी,रितेश,संदीप,अमीषा,सपना,नीता,प्राची,वर्षा,दीपाली,आरती आदि मौजूद रहे।,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें