प्रेसवार्ता : 10 व 11 सितम्बर को सजेगा उत्तरकाशी में "घाट पर हाट",गंगा स्वच्छता को लेकर जिला प्रशासन करवा रहा है आयोजन
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी :
गंगा स्वच्छता को लेकर उत्तरकाशी मुख्यालय में दो दिनों तक "घाट पर हाट" कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें जिला प्रशासन की और से विभिन्न सास्कृतिक कार्यक्रमों के साथ खेल गतिविधियों का भी लुत्फ उठाएंगे उत्तरकाशी के लोग।
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत व नमामि गंगे के अंर्तगत दो दिवसीय *घाट पर हाट* थीम पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन 10 एवं 11 सितंबर को पुरीखेत उत्तरकाशी में आयोजित होगा। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इन दो दिनों तक गंगा की स्वच्छता को लेकर "घाट पर हाट" विचार के साथ साथ 10 सितम्बर को सास्कृतिक और आजीविका सम्वर्धन के अलावा गंगा स्वच्छता पर विचार गोष्ठी,स्कूली छात्र छात्राओं को शामिल करने को लेकर क्विज,पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी तथा 11 सितम्बर को योग कार्यक्रम,क्रोस कंट्री दौड़,क्रिकेट मैच,जल क्रीड़ा के साथ साथ स्वच्छता अभियान आदि गतिविधियां संचालित होंगी।
गंगा विचार मंच के सयोजक लोकेंद्र बिष्ट ने भी कार्यक्रम को बेहतर बनाने को लेकर सुझाव दिए।
जिलाधिकारी ने जिले के आम जन मानस से अपील की है कि सभी किसी न किसी रूप में कार्यक्रम का हिस्सा बने।
उनके साथ प्रेसवार्ता में उपजिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान,मुख्य शिक्षा अधिकारी जेपी काला,प्रताप मतुड़ा स्वजल के अलावा इलेक्ट्रॉनिक व प्प्रिन्ट मीडिया के पत्रकार मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें