खुशखबरी : 16 बसे,43 टैक्सियां औऱ 51 दोपहिया वाहन पार्क हो सकेंगे। 6 करोड़ 66 लाख की लागत से निर्मित होगा बस अड्डा , भूमि पूजन

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी के लोगो को आय दिन अपनी गाड़ियों को पार्किंग करने को लेकर लम्बे समय से दिक्कतों का सामना करना पड़ा है पर देर से ही सही बस अड्डा निर्माण की प्रकिया को हरी झंडी मिल ही गयी हैै। बास अड्डा निर्माण से होगा समस्या का निराकरण
विधायक सुरेश चौहान व जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने गुरुवार को जियोग्रिड दीवार के पास 6  करोड़ 66 लाख से निर्मित होने वाले बस अड्डा पार्किंग का विधिवत भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। बस अड्डा पार्किंग निर्माण का जिम्मा पेयजल निर्माण निगम को दिया गया है। जो एक साल के भीतर निर्माण कार्य को पूरा करेगी। बस अड्डे में एक साथ 16 बसे,43 टैक्सियां औऱ 51 दोपहिया वाहन पार्क हो सकेंगे।
     
       जिलाधिकारी ने कहा कि जिला मुख्यालय पर बड़ी पार्किंग का होना बेहद जरूरी था। चारधाम यात्रा के देखते हुए यह पार्किंग विशेष महत्व रखती है। उन्होंने कार्यदायी संस्था को तय समय के भीतर गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। 
         इस अवसर पर एडीएम तीर्थपाल सिंह, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम निर्माण नरेंद्र सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, रजनी कोटवाल, लोकेंद्र विष्ट,देशराज बिष्ट आदि मौजूद रहे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार