प्रताप नगर विकासखण्ड के शुक्री गाँव मे नवरात्रि के दौरान होंगे माता ज्वाला देवी के ज्योत के दर्शन , 26 सितम्बर को भक्तो का एक शिष्टमंडल होगा कांगड़ा के लिए रवाना
टिहरी : टिहरी जिले के प्रताप नगर विकासखण्ड के शुक्री गाँव में शारदीय नवरात्रि में होंगे ज्वाला जी के ज्योत के दर्शन। नवरात्रि के दौरान दर्शन कर पूण्य के भागी बने। 9 दिनों तक प्रवास करेगी, माँ ज्वाला की ज्योत गाँव की कुल देवी
माँ कुनेठा देवी के मंदिर में स्थापित रहेंगी यह जानकारी शुक्री गाँव के नवीन कुड़ियाल ने दी।
उन्होंने बताया कि शुक्री गाँव के सुंदर लाल कुड़ियाल के नेतृत्व में 24 सितम्बर को श्री ज्वाला देवी मंदिर कांगड़ा हिमांचल प्रदेश में ज्वाला जी की ज्योत को लाने के लिए गाँव के भक्तों का एक शिष्टमंडल जाएगा जो बिना रुके 26 सितम्बर को गाँव मे पहुँचकर माँ ज्वाला की ज्योत को विधिवत स्वागत, पूजन,अर्चन करने के बाद कुल देवी पुनेठा माता के मंदिर में स्थपित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नवरात्रि के अंतिम दिन क्षेत्र के जो भक्त माता की ज्योत को अपने अपने घरों को लेजाना चाहते हो तो शुक्री गाँव पहुँच कर पूण्य के भागी बने।
शिष्टमंडल में कबिता कुड़ियाल प्रधान ग्राम सभा शुक्री,जितेंद्र कुड़ियाल, विजयराम कुड़ियाल, मदन कुड़ियाल, उपेंद्र कुड़ियाल, सोदन कुड़ियाल आदि शामिल होंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें