सयुक्त संघर्ष समिति से जुड़े पदाधिकारियों का धरना 5वे दिन भी जारी रहा

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तराखंड में युकेएसएससी व अन्य भर्तियों में हुईं धांधली की जाँच सीबीआई से करवाने को लेकर सयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले 5वे दिन भी धरना जारी रहा।
उत्तरकाशी में हुनामान चौक में विगत 5 दिनों से जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों,समाजिक कार्यकर्ताओ के द्वारा उत्तराखंड सरकार से  प्रदेश में युकेएसएससी के अलावा अन्य विभागों में हुई भर्ती प्रक्रिया में धांधलियों की जाँच एसटीएफ से हटाकर सीबीआई को सौपने की माँग को लेकर सरकार पर दबाव बना रहे हैं । जिसको लेकर सयुक्त संघर्ष समिति से जुड़े सभी लोग 5वे दिन भी धरने पर डटे हुए है। धरने पर बैठे प्रदर्शन कारियों का कहना है कि जबतक सरकार उनकी मांगों को नही मानती है तब तक सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा धरना जारी रहेगा।

धरने पर बैठने वालों में गीता गैरोला,पुष्पा चौहान,सीमा राणा,शांति ठाकुर,रिंकी रावत,दीपा गुसाई,बिनीता राणा,बबिता,आशा,मधु,ममता रावत,बिष्णुपाल सिंह,सुरेंद्र भट्ट,चतर सिंह,राजेन्द्र बुटोला,राजीव राणा,ज्योत सिंह,किशन लाल आदि लोग शामिल रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार