गंगा गाइड अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तरकाशी जिले के रबिन्द्र सेमवाल व गुलाब नेगी ने व्याख्यान दिया

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : श्रीनगर के चौरास में गंगा गाइड अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में  उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री धाम के रावल व तीर्थ पुरोहित रबिन्द्र सेमवाल व गुलाब सिंह नेगी प्रकृति छायाकार ने प्रशिक्षण में जिले का प्रतिनिधित्व कर अलग अलग विषयो में अपने अपने व्याख्यान दिए।
आपको बतादे हेमवती नन्दन गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय,उउत्तराखंड राज्य परियोजना प्रवंधन ग्रुप व नमामि गंगे के द्वारा शैक्षणिक क्रिया कलाप केन्द्र चौरास परिसर में गंगा गाइड अल्पकालिक प्रशिक्षण 12 सितम्बर से शुरू हुआ था। जिसमें अलग अलग विशेषज्ञों ने अपने अपने विषयो पर प्रशिक्षण में आये प्रशिक्षार्थियों के समक्ष अपने अपने विचार रखे।
उत्तरकाशी जिले से रबिन्द्र सेमवाल ने गंगा के धार्मिक व आध्यात्मिक विषय पर विस्तार पूर्वक अपने विचार रखे उन्होंने गंगा के उदगम से लेकर और वर्तमान समय तक की गंगा के महत्व प्रशिक्षार्थियों को समझाया। प्रकृति छायाकार गुलाब सिंह नेगी ने गंगा घाटियों पर आधारित व्याख्या दिए व स्लाइड शो के माध्यम से गंगा के महत्व को समझाया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार