उत्तराखण्ड अधिकारी,कर्मचारी, शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी में उत्तराखण्ड अधिकारी,कर्मचारी, शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले राज्य कर्मचारियों के डाउन ग्रेड वेतन के निर्णय को वापस लेने तथा लंबित 20 सूत्रीय मांगों को निस्तारण को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
उत्तराखण्ड अधिकारी,कर्मचारी, शिक्षक समन्वय समिति से जुड़े पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विकास भवन में एक दिवसीय धरना दिया और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपने गुस्से का इजहार कर राज्य कर्मियों के डाउन ग्रेड वेतन के निर्णय को वापस लेने तथा लंवित 20 सूत्रीय मांगों का निस्तारण करने की माँग की है। कर्मचारियों का कहना है कि वर्तमान सरकार का केन्द्र सरकार की तर्ज पर राज्य कर्मियों का डाउन ग्रेड वेतनमान करने का निर्णय जल्दबाजी बताया है। उनका कहना है कि इस निर्णय से उत्तराखंड शासन में बैठे अधिकारियों के प्रति अविश्वास की भावना पैदा हो रही है। कर्मचारियों ने सरकार पर आरोप लगाया है कि रस्कार ने न तो कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान किया है और न वार्ता करने का समय दिया है जिस कारण समन्वय। समिति ने चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लेना पड़ा है।
प्रथम चरण में प्रदेश के सभी जनपदों में 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक जन जागरण आंदोलन हुआ तथा मंगलवार को तहसील,विकासखण्ड स्तर पर एक दिवसीय धरना दिया गया तथा ज्ञापन देकर चेतावनी दी है कि यदि सरकार कर्मचारियों की मांगों पर कोई गौर नही करती है तो प्रदेश में अनिश्चित कालीन हड़ताल का फैसला लेना पड़ेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें