बेटी दिवस पर सैकड़ों नम आँखों ने दी पहाड़ की बेटी अंकिता को अंतिम विदाई
राजेश रतूड़ी
श्रीनगर गढ़वाल : भारी विरोध के चलते उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आश्वासन के बाद आखिर 12 घंटे से ज्यादा समय तक प्रदर्शन करने के बाद अंकिता के परिजन दाह संस्कार के लिए राजी हुए। बेटी दिवस पर सैकड़ो नम आंखों ने दी अंतिम विदाई।
अंकिता के पार्थिव शरीर को श्रीनगर के आईआईटी घाट पर भाई ने मुखाग्नि देकर दाह संस्कार किया। भारी आक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात रहा।
उत्तराखंड के सीएम धामी ने अंकिता के परिवार वालो से फोन पर बात की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
उत्तराखंड के सीएम धामी ने अंकिता के परिवार वालो से फोन पर बात की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
अंकिता के हत्यारे फिलहाल पुलिस गिरफ्त में है। अब देखने वाली बात यह होगी कि आनेवाले समय मे उन पर क्या कार्यवाही होती है ये भविष्य के गर्व में है। अंकिता की मौत से यह सावित हो गया है कि पहाड़ में भी अब बेटी सुरक्षित नही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें