संग्राली गाँव मे विश्व पर्यटन दिवस पर हुआ गढ़ भोज का आयोजन, डीएम अभिषेक रुहेला व विधायक सुरेश चौहान ने वी टॉप सर्किट लॉन्च कर किया पर्यटक दल रवाना

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर  संग्राली गाँव मे ग्रामीणों ने गढ़ भोज का आयोजन कर विश्व पर्यटन दिवस मनाया। वही उत्तरकाशी से पाटा, संग्राली और बगयाल गाँव को पर्यटन से जोड़ने को लेकर विश्व पर्यटन दिवस पर वर्णावत शिखर तक ट्रेक रूट को लॉन्च किया। मंगलवार को विधायक सुरेश चौहान एवं डीएम अभिषेक रुहेला ने हरी झंडी दिखाकर पर्यटक दल को रवाना किया। 
जिला मुख्यालय में स्थित बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर से वरुणावत टॉप और पाटा,बगयाल गाँव, संग्राली कण्डार देवता मंदिर तक करीब 4 किमी के ट्रेक को विकसित करने के लिए ट्रेकिंग की शुरुआत की गई है। ट्रेकिंग दल में स्वंय जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला एवं काफी संख्या में स्थानीयजन और पर्यटक शामिल रहे। ग्रामीणों द्वारा वी टॉप में सभी पर्यटकों का स्वागत किया गया।  वी टॉप से उत्तरकाशी शहर सहित आसपास की पहाडियों और गांव का विहंगम दृश्य देखते ही बनता है, बी टॉप से उत्तरकाशी शहर के बीच में बह रही गंगा नदी का नजारा मनोहारी दिखता है। पर्यटन दिवस के अवसर पर  ग्राम संग्राली में तीन गांव के लोगों ने गढ़ भोज का आयोजन किया। साथ ही ग्रामीणों ने परम्परागत लोक नृत्य रासो, तांदी आदि नृत्य की प्रस्तुति से पर्यटकों को के आकर्षण का केन्द्र रहा। इसके अलावा संग्राली गाँव के ग्रामीणों ने गढ़वाल के पुराने समय मे उपयोग में लाई जाने वाली विरासत  सामग्रियों की प्रदर्शनी लगाई ।  वहीं कार्यक्रम के अंत में संग्राली बैंड से उत्तकाशी जनपद मुख्यालय तक साइकलिंग रेस का भी आयोजन किया गया।
        जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तरकाशी बस अड्डे से वर्णावत पर्वत शिखर के लिए नया ट्रेक रूट विकसित किया गया । यह ट्रेक रूट प्राकृतिक रूप से सुंदर एवं वनस्पतियों के बीच से गुजर रहा है।  आने वाले समय में पर्यटन की दृष्टि से यह ट्रेंक रूट पर्यटकों के लिये लोकप्रिय बनेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि वरुणावत शीर्ष से उत्तरकाशी शहर का बेहद खुबसूरत नाजरा पर्यटकों को देखने को मिलता है। निश्चित ही पर्यटकों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बनेगा।
       

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार