पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में व्याप्त अब्यवस्थाओ को लेकर महाविद्यालय प्रशासन पर लगाया अनदेखी का आरोप
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : पूर्व जिला पंचायत सदस्य हर्ष अग्निहोत्री ने मीडिया को लिखे पत्र में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में स्थित पुरीखेत परिसर में छात्र छात्राओं को हो रही असुविधाओं को लेकर महाविद्यालय प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया है।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि पीजी कॉलेज उत्तरकाशी के पुरीखेत परिसर में पीने का पानी व शौचालय में भारी गन्दगी व्याप्त है तथा कमरो में पंखों की भी उचित व्यवस्था नही है। उन्होंने महाविद्यालय की प्राचार्या पर कोई ठोस कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पत्र में यह भी लिखा है कि पुरीखेत परिसर में बाहरी व्यक्तियों की अनावश्यक आवाजाही रहती है जिस कारण छात्राओ को असुरक्षा महसूस होती है।
गंगोत्री मेल ने जब महाविद्यालय प्रशासन को दुरभाष से महाविद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर पक्ष जानना चाहा तो महाविद्यालय की प्राचार्य ने फोन नही उठाया और न ही सम्पर्क करने की कोशिश की या तो महाविद्यालय की प्राचार्य राजकीय कार्यो मे व्यस्त रही होंगी या फिर प्रतिक्रिया देना उचित नही समझा इन दोनों ही सवालो के जवाब महाविद्यालय की प्राचार्य के पास है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें