उत्तरकाशी : पेपर लीक व भर्ती प्रक्रिया में धांधलियों की जाँच सीबीआई से करवाने को लेकर सयुक्त सघर्ष समिति के बैनर तले धरना शुरू
उत्तरकाशी के हुनामान चौक पर संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दल, ओम छात्र संगठन सहित विभिन्न सामाजिक संगठन से जुड़े कार्यकर्ता विश्वनाथ चौक पर एकत्रित हुए। जहां से सभी लोगो जुलूस की सकल में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हनुमान चौक पर क्रमिक धरने पर बैठ गए है। धरने पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड में विभिन्न विभागों में भर्ती प्रकिया में हुई धांधलियों जिसकी वर्तमान समय में एसटीएफ जांच कर रही है। धरने में बैठे लोगों का कहना है कि घोटाले की सीबीआई जांच व दोषियों पर कार्यवाही किए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार सीबीआई जांच नही करवा रही है,आंदोलन कारियों का कहना है कि जबतक सरकार भर्ती घोटालों की जाँच सीबीआई को नही सौंपती है तबतक धरना जारी रहेगा
धरने में पुष्पा चौहान,शांति ठाकुर,दिनेश भट्ट,विष्णु पाल रावत,दिनेश सेमवाल ,चतर सिंह,गीता गेरोला,पृथ्वीपाल,ऋतिक गुसाईं,सुधांशु भट्ट, दीपक रमोला,नितेश मिनान, सौरव राणा,हरीश पयाल, दीपक भट्ट,आशीष,सत्येंद्र, प्रत्येंद्र, आदि मौजूद रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें