उत्तराखण्ड में विभिन्न भर्तियों में घोटालों की जाँच सीबीआई से करने की माँग को लेकर बरोजगार युवाओं ने किया प्रदर्शन,तहसील दिवस का किया बहिष्कार
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : सयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले भटवाड़ी क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं ने उत्तराखंड में हुए विभिन्न भर्ती घोटालो में लिप्त दोषियों की जांच सीबीआई को सोपे जाने को लेकर एडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर राज्य सरकार व उत्तराखंड अधिनस्त चयन आयोग का पुतला दहन किया।
तय कार्यक्रम के अनुसार भटवाड़ी क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं ने तहसील मुख्यालय का बाजार बंद करवाकर भटवाड़ी मुख्य चौराहे पर उत्तराखंड सरकार युकेएसएससी का पुतला जला कर युकेएसएससी व अन्य भर्ती घोटालो की निष्पक्ष जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। बेरोजगार युवाओं का कहना है कि एसटीएफ खाना पूर्ति के लिए 34 लोगो को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि बड़े बड़े पदों पर बैठे अधिकारी व सफेद पोश एसटीएफ की गिरफ्त से अभीतक बाहर है। जिससे साफ प्रतीत होता है कि एसटीएफ बड़े अधिकारियों व सफेद पोशो के दबाव में काम कर उन्हें बचाने की कोशिश में लगा है। बेरोजगार युवाओं का कहना है कि यदि उत्तराखंड सरकार एक माह के भीतर भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई को नही सौंपती है तो आंदोलन को और ब्यापक किया जाएगा। ज्ञापन देने वालो में ज्येष्ठ उप प्रमुख मनोज रावत,राधवा नन्द,प्रधान सन्तोष नौटियाल,महेंद्र पोखरियाल,सुनील रावत, प्रताप प्रकाश पंवार, राजकेंद्र थनवान, विपिन राणा, सतेन्द्र पंवार आदि शामिल रहे।
बरोजगार युवाओ ने तहसील दिवस का किया बहिष्कार
बेरोजगार युवाओं ने विकासखण्ड भटवाड़ी सभागार में चल रहे तहसील दिवस का विरोध किया। युवाओ का कहना है कि तहसील दिवस में अधिकतर शिकायत का निस्तारण नही होता है। ग्राम प्रधान भटवाड़ी सन्तोष नौटियाल ने पिछले तहसील दिवस में तहसील मुख्यालय में जिम्मेदार अधिकारियों के न बैठने से की शिकायत की थी। सिचाई विभाग की कईबार शिकायत करने पर भी विभागीय उच्चाधिकारियों ने आजतक कार्यालय तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में नही सिप्ट किया है जिस पर सभी ने हंगामा काटा तथा बाल विकास विभाग का भी केम्प कार्यालय उत्तरकाशी बना रखा है। विभाग का तहसील मुख्यालय में कोई जिम्मेदार अधिकारी के न बैठने पर नाराजगी जताई है। क्षेत्रीय युवाओ का कहना है कि यदि आगे भी ऐसा ही चलता रहा तो आनेवाले समय मे सयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलन किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें