डीएम अभिषेक रुहेला ने घर घर जाकर कूड़ा एकत्रीकरण,पृथक्कीकरण,कम्पोस्टिंग करने का दिया सन्देश,चलाया विशेष स्वच्छता अभियान

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला के नेतृत्व में उत्तरकाशी नगर क्षेत्र में  स्वच्छता को लेकर विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें टीचर्स कालोनी,विश्वनाथ चौक,कुड़ियाल भवन में घर घर जाकर गृहणियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत कूड़ा एकत्रीकरण,पृथक्कीकरण,कम्पोस्टिंग और सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित को लेकर नगर क्षेत्र मे घर-घर जाकर सूखा व गीला कूड़ा सैगरिकेशन के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया। कालोनियों में रह रही गृहणियों एवं उनके परिवार के सामने ही उनके घर से ही निकलने वाले सूखे व गीले कूड़े का पृथक्कीकरण किया तथा सभी से अपेक्षा की गई कि घर से निकलने वाले कूड़े को दैनिक रूप से पृथक्कीकरण कर नगर पालिका को दें। बतादे 5 सितम्बर से कूड़ा पृथक्कीकरण पखवाड़ा चलाया जा रहा है। यह कार्यक्रम 2आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा।
  जिलाधिकारी ने जन मानस से अपील  की है कि नगर क्षेत्र में जिनके घर के पास पर्याप्त खाली स्थान है वे जरूर कम्पोस्ट पिट बनाएं। ताकि गीले कूड़े का निस्तारण कर जैविक खाद के रूप में उपयोग में लाया जा सकें। उन्होंने कहा कि जिनके पास कम्पोस्ट पिट बनाने की जगह नही है वे प्रत्येक दिन अपने घर का सूखा व गीला कूड़ा अलग-अलग कर  नगर पालिका को दें। ताकि कूड़े का निस्तारण जैविक औऱ अजैविक रूप से किया जा सकें। उन्होंने नगर पालिका को निर्देशित किया कि घरों से निकलने वाले सूखा औऱ गीले कूड़े के लिए अलग-अलग कूड़ा वाहन लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वच्छता को लेकर नगर क्षेत्र के सभी वार्डों में जन जागरूकता फैलाने और आमजन के व्यवहार परिवर्तन लाने के उद्देश्य से नगर पालिका के सभी कार्मिकों समेत सुपर वाइजर,पर्यावरण मित्रों की कार्यशाला आयोजित कर जागरूक करने को कहा। ताकि वे घरों से निकलने वाले कूड़े को अलग-अलग ले सकें।
इस दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्वेता राणा चौहान,एसडीएम चतर सिंह चौहान,व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान, सभासद नगर पालिका सबिता जोगिला, पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटूड़ा, इंस्पेक्टर नगर पालिका कुसुमलता राणा सहित नगर पालिका के सुपरवाइजर और पर्यावरण मित्र आदि मौजूद रहे।
    

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार