संदेश

अक्तूबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एन0आई0वी0एच0 देहरादून में राष्ट्रीय एकता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

चित्र
राजेश रतूड़ी देहरादून  :  राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी), देहरादून में राष्ट्रीय एकता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।  लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147 विं जयंती पर संस्थान ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया  | कार्यक्रम में सुरक्षा बलो ने मार्च पास्ट कर सुरुआत की इसके पश्चात जगदीश लखेडा, प्रशिक्षण एवं स्थानीय अधिकारी ने रन ऑफ इकयूटी (राष्ट्रीय एकता दौड़) को हरी झंडी देकर शुरू करवाया। तथा बीके रैली का भी आयोजन हुआ | मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र ढालवाल ने मानसिक स्वास्थ्य पर व्याख्यान दिया | संस्थान के अनुभाग अधिकारी सी.एस.सूरज ने सभी को शपथ ग्रहण करायी | संस्थान के निदेशक डॉ. हिमांग्शु दास ने राष्ट्रीय एकता दिवस को मनाये जाने के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला | इस अवसर पर संस्थान के अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी, प्रशिक्षणार्थी व शोधार्थी मौजूद रहे।

निजी बैंक के हेड ब्रांच मैनेजर का जंगल मे संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा शव मिलने से फैली सनसनी

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी :   उत्तरकाशी कोतवाली क्षेत्र में पड़ने वाले बसुंगा साल्ड मोटर मार्ग के जंगल में एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में  फांसी लगा शव मिला।. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पपंचनामा व पोस्टमार्टम कर मृतक के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस का कहना है कि उक्त व्यक्ति जन  शक्ति केन्द्र में हेड ब्रांच मैनेजर के पद पर तैनात था, जिसने लोगों का पैसा लौटाना था. वहीं पूर्व में कोतवाली में इनके संस्थान पर मुकदमा या दर्ज किया गया है। बता बताया जा रहा है कि जंगल में घूमने गए कुछ लोगों ने जंगल में रस्सी के सहारे लटकते शव को देखा. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारकर शिनाख्त के लिए रखा. उक्त व्यक्ति के परिजनों ने पहचान की, जिसका नाम कृष्ण गोपाल (45) पुत्र इंद्रमणि भट्ट निवासी बड़ेथी के रूप था.

धनुष खण्डन व परशुराम लक्ष्मण संवाद रहे आदर्श युवा रामलीला में आकर्षण का केंद्र , अनिल नौटियाल व गंगा पण्डित की युगल जोड़ी ने अपने अभिनय से दर्शकों को किया मंत्र मुग्ध

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  युवा आदर्श रामलीला में धनुष खण्डन के दृश्य को देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों से लोगो का हुजूम उमड़ा।  राम के किरदार में अनिल नौटियाल व सीता के किरदार गंगा पण्डित की युगल जोड़ी ने अपने अभिनय से दर्शकों को मन्त्र मुग्ध किया। विकास भवन में 28 अक्टूबर को रामलीला का उदघाटन हुआ था। अन्य वर्षो की भांति इस समय रामलीला समिति ने पात्र चयन का विशेष ध्यान रखा है महिला पत्रो का किरदार महिला ही निभा रही है। रामलीला मंचन के तीसरे दिन धनुष खण्डन में आये देश देश के राजाओं ने अपनी मिमिक्री से  दर्शकों को खूब हंसाया दूसरी और धनुष खण्डन के पश्चात राम और सीता के जय माला के गायन जुगलबंदी संवाद को दर्शको ने खूब सराहा राम सीता के गायन पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। रामलीला में अंतिम संवाद लक्ष्मण परशुराम संवाद आकर्षण का केन्द्र रहा जिसमें लक्ष्मण के किरदार महेंद्र पंवार के अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया।

मोरी पुलिस ने 704 ग्राम अवैध चरस के साथ देहरादून के दो यूबकों को दबोचा

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  एसआई बृजपाल सिंह के नेतृत्व में मोरी पुलिस और एसओजी ने गत रात्रि को चेकिंग के दौरान मोरी नेटवाण रोड पर निनोटी तप्पड़ के पास से कौटिल्य पुत्र अरविंद नीवासी गुजराडा मानसिंह सहस्त्रधारा रोड़ देहरादून (21वर्ष) व ऋषभ पुत्र गब्बर सिंह निवासी शांति बिहार फेस-2अजबपुर कला देहरादून( 23वर्ष) नाम के दो युवकों के पास से 704 ग्राम अवैध चरस बरामद की है। जिनके खिलाफ मोरी कोतवाली में एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मोरी पुलिस इन दोनों युवकों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। फिलहाल पूछताछ से यह पता चला है कि ये दोनों युवक मोरी ग्रामीण क्षेत्रों से चरस खरीद कर अपने गृह जनपद देहरादून में बेचने के लिए ले जा रहे थे।

यमुनोत्री धाम के कपाट बंद , खरसाली (ख़ुशिमठ ) में होंगे शीतकाल में माँ यमुना मैंय्या के दर्शन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  यमुनोत्री धाम के कपाट वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ठीक 12 बजकर 9 मिनट पर शीतकालीन 6 माह के लिए बंद कर दिए गए हैं आज से 6 माह तक श्रद्धालुओं को माँ यमुना के दर्शन ख़ुशिमठ (खरसाली) स्थित यमुना मन्दिर में होंगे। आपको बतादे यमुनोत्री धाम से माँ यमुना की चल विग्रह भोग मूर्ति को तीर्थ पुरोहितों ने उत्सव डोली में बैठाकर शीतकालीन प्रवास खरसाली के लिए समेश्वर देवता की अगुवाई में रवाना हो गयी है। सैकड़ों की संख्या में तीर्थ पुरोहितों के साथ भक्त श्रद्धालुओं ने जलसे में शामिल होकर पूण्य के भागी बने  मन्दिर समिति के उपाध्यक्ष राजस्वरुप उनियाल ने बताया कि माता यमुना को खरसाली गाँव के लोग बेटी की तरह मानते हैं जिस तरह बेटी के (मायके) घर आने की खुशी और उल्लास रहता है उसी तरह खरसाली गाँव में लोगो मे उल्लास व उत्सव जैसा माहौल है। गाँव को माता यमुना के लिए  सजाया गया है और महिलाएं व पुरूष माता की डोली की आगवानी के लिए बेसवरी से सुबह से ही इंतजार कर रहे हैं यमुना के जलसे में उपजिलाधिकारी बड़कोट के अलावा यमुनोत्री पुरोहित महा सभा के सदस्य व सैकड़ो की...

खरसाली (ख़ुशिमठ) से माँ यमुना को ले जाने को इष्ट समेश्वर देवता की डोली यमुनोत्री धाम के लिए रवाना

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  यमुनोत्री धाम में कपाट बंद किये जाने को लेकर मन्दिर समिति की और से तैयारियां पूरी की जा चुकी है मन्दिर समिति के उपाध्यक्ष राजस्वरुप उनियाल ने बताया कि खरसाली  (खुशीमठ) से माता यमुना को लेजाने के लिए समेश्वर देवता की डोली रवाना हो चुकी है। इष्ट समेश्वर देवता की डोली के धााा में पहुचते ही ठीक 12 बजकर 9 मिनट पर भैया दूज के पर्व पर मन्दिर के कपाट शीतकाल 6 माह के लिए बंद कर दिए जाएंगे। उन्होंने  बताया कि ब्रम्ह मुहूर्त में माँ यमुना की चल विग्रह भोग मूर्ति का पंचोपचार,षोड्षोपचार पूजन कराया गया और श्रद्धालुओं ने निर्वाण दर्शनों किये। उन्होंने बताया शीतकाल में 6 माह तक श्रद्धालुओं को खरसाली (ख़ुशिमठ) स्थित यमुना मन्दिर में दर्शन होंगे।

विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट बंद मां गंगा की चल विग्रह उत्सव डोली मुखवा के लिए रवाना

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट  अन्नकूट के पावन पर्व पर ठीक 12:01 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के बाद विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिये गए है। पुलिस सुरक्षा और सेना की बेंड धुनो के साथ  गंगोत्री धाम से मां गंगा की चल विग्रह उत्सव डोली ढोल-दमाऊ, माँ गंगा के जय-घोष के साथ मुखबा गांव के लिए रवाना हुई थी। आज रात्रि विश्राम मां चंडी देवी(मार्कण्डेय पूरी) मन्दिर में होगा। कल मां गंगा की उत्सव डोली भैया दूज के पर्व पर अपने मायके मुखबा (मुखीमठ) पहुंचेगी। सैकड़ो की संख्या में गंगोत्री धाम में इस पुण्य पर्व के साक्षी बने।  आपको बतादे शीतकाल में श्रद्धालुओं को मां गंगा की भोग मूर्ति के दर्शन  शीतकालीन प्रवास मुखबा स्थित गंगा मंदिर होंगे। मां गंगा की भोग मूर्ति 6 माह सोमेश्वर देवता के साथ मुखबा में रहेगी। फोटो : मुखवा स्थित गंगा  मन्दिर  गंगा की चल विग्रह उत्सव डोली के साथ विधायक सुरेश चौहान,पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण,एसपी अर्पण यदुवंशी, मन्दिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल,रविन्द्र  सेमवाल,अनूप...

ब्रम्ह मुहूर्त में सांगोपांग विधि से हुआ माँ गंगा का पूजन कपाट बंद होने में कुछ ही घण्टे शेष

चित्र
 रतूड़ी  उत्तरकाशी :  विश्व प्रसिद्घ गंगोत्री धाम के कपाट मुहूर्त के अनुसार ठीक 12 बजकर 1 मिनट पर बंद कर दिए जाएंगे शीतकालीन प्रवास मुखीमठ (मुखवा) में होंगे श्रद्धालुओं को माँ गंगा की भोग मूर्ति के दर्शन यह जानकारी श्री ५ मन्दिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने दी। उन्होंने बताया कि गंगोत्री धाम के कपाट बंद किये जाने को लेकर मन्दिर समिति ने पूरी तैयारियां कर चुकी है। फोटो मुखीमठ मन्दिर आज सुबह ब्रम्ह मुहूर्त पर माता भगवती गंगा की मन्दिर के रावल द्वारा सांगोपांग विधि से पूजन किया इसके बाद श्रद्धालुओं ने माता के निर्वाण दर्शन किये ठीक 12 बजे गंगा सहस्त्रनाम पाठ के साथ कपाट बंद किये जाएंगे।

जिला अस्पताल उत्तरकाशी में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने रंगोली बनाकर मरीजों और तीमारदारों के बीच दीपावली पर्व मनाया

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात स्वास्थय कर्मियों ने अस्पताल में रंगोली बनाकर दीपावली पर्व को मना कर मरीजो और तीमारदारों के साथ दीपावली की खुशियां बाटी। छोटी दीपावली के दिन जहां सभी लोग अपना घर रोशनी से जगमगा रहे थे वही जिला अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने अस्पताल में मरीजो और तीमारदारों के बीच दीपावली पर्व मनाया महिला स्वास्थय कर्मियों ने अस्पताल के फर्स पर रंगोली बनाकर दिए जलाये तथा सभी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना के साथ साथ सभी सुखी समृद्ध होने की प्रार्थना की। इस मौके पर  डॉ अनुवेश, डॉ औसिन चौहान, गिरीश उनियाल, रूचि राणा, अनीता उनियाल, ममता पंवार, शाकिर खान आदि सभी कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहें!

उत्तरकाशी पुलिया ने दो अलग अलग चोरियों का किया खुलासा , चोरी के सामान के साथ एक व्यक्ति को दबोचा

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  पुरोला निवासी अमित अग्रवाल व आनीता देवी गेवला निवासी ने उत्तरकाशी कोतवाली में फोन चोरी की शिकायत की जिस पर कोतवाली पुलिस ने कारवाही करते हुए दिवान सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी उपरिकोट के पास से चोरी का फोन व टेबलेट बरामद कर मुकदमा दर्ज कर इसके आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुट गई है।

पूर्ति विभाग ने होटल ढाबा और रेस्टोरेंट संचालकों से घरेलू उपयोग के 108 सिलेंडर किए जफ़्त

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  पूर्ति विभाग के द्वारा त्योहारी सीजन को देखते हुए घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसाहिक उपयोग किये जाने की शिकायत को लेकर मोरी पुरोला बड़कोट भटवाड़ी उत्तरकाशी चिनियाली के लिए पूर्ति निरीक्षकों की अलग-अलग 6 टीमों का गठन कर अलग अलग छापेमारी की . छापेमारी से होटल ढाबा और रेस्टोरेंट संचालकों में खलबली मच गई एक दूसरे को छापे की जानकारी देने के साथ ही इनके द्वारा आनन-फानन मैं घरेलू सिलेंडर छिपाने की कोशिश भी की गई कुछ होटल संचालको को इसमें सफलता भी मिली है। छापेमारी में बड़ी संख्या में घरेलू सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग होते हुए पाया गया. जिला पूर्ति अधिकारी संतोष कुमार भट्ट ने बताया  कि मोरी में 18 सिलेंडर, बड़कोट में 15 सिलेंडर, भटवाड़ी में 16 सिलेंडर, ज्ञानसू में 29 सिलेंडर और चिनियाली में 30 सिलेंडर कुल 108 सिलेंडर जप्त किए गए. जिनमें से एक सिलेंडर को चालान राशि जमा करके और मुक्त किया गया शेष जप्त सिलेंडर गैस एजेंसियों में जमा कर दिया गया. जप्त किए गए सिलेंडर संबंधित पूर्ति निरीक्षक को आवेदन करके निर्धारित शुल्क ट्रेजरी चालान के माध्यम से विभागीय ...

जिले के अधिकतर कार्यालयों में धूल फांक रही है आधार मशीने , जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग समिति की बैठक में मशीनों को क्रियाशील रखने के आदेश से जगी ग्रामीणों की उम्मीदें

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : देर से ही सही जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला ने जिले के तहसील व ब्लॉक स्तर पर आधार मशीनों की सुध लेने की तो सोची है। अब देखना यह होगा कि जिला स्तरीय आधार मोनिटरिंग समिति की बैठक में उनके द्वारा जारी किए गए आदेश "तहसील स्तर व ब्लॉक स्तर पर आधार मशीन को क्रियाशील रखने" का सम्वन्धित कर्मचारी कितना पालन करते है ये तो आनेवाला समय ही बताएगा फिलहाल तहसील व ब्लॉक स्तर पर आधार कार्ड बनाने की मशीन सालो से धूल फांक रही है ग्रामीणों को आधार कार्ड सम्वन्धी समस्याओं के निराकरण के लेकर दर-दर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को दूरदराज से किराया लगाकर कलक्ट्रेट में लम्बी लम्बी कतारों में खड़े रहकर इंतजार करना पड़ता है अगर नम्बर न आये तो होटल में किराए का कमरा लेकर रुकना पड़ता है यदि तहसील व ब्लॉक स्तर पर आधार मशीने काम करना शुरू कर दे तो ग्रामीणों के लिए काफी राहत की बात होगी। ऐसा नही है कि इस समस्या की ग्रामीणों ने शिकायत न की हो पर आजतक कोई कार्यवाही नही हुई अब देखना होगा कि आला अधिकारियों के फरमान बैठकों तक सीमित रहते है या उस पर अमल भी होगा ...

12 ज्योतिर्लिंगम की पौराणिक कथाओं पर आधारित "ज्योतिर्लिंगम की गाथाएं" "Legends of Jyotirlingam" - एक नाट्य का मंचन

चित्र
राजेश रतूड़ी देहरादून :  राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान, देहरादून (एनआईईपीवीडी), सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में गुरुवार को  'संस्कृति साहित्य कला परिषद सभागार', हरिद्वार बाईपास रोड, देहरादून में आयोजित हुआ। जिसमें  भारत के 12 ज्योतिर्लिंगम की पौराणिक कथाओं पर आधारित ज्योतिर्लिंगम की गाथाएं" "Legends of Jyotirlingam" - एक नाट्य का  मंचन हुआ यह मेगा सांस्कृतिक कार्यक्रम आनेवाले समय मे पूरे भारत में सभी 12 ज्योतिर्लिंगम के स्थानों पर आयोजित होगा।  प्रसिद्ध सांस्कृतिक प्रतीक गुरु कनक सुधाकर ने इसकी अवधारणा, कोरोग्राफी और निर्देशन किया है।  सुनैना द्वारा निर्मित यह नृत्य भारतीय शास्त्रीय, पारंपरिक, लोक और समकालीक नृत्य रूपों को समाहित करता है।  संस्कृति मंत्रालय, सरकार द्वारा समर्थित ये कार्यक्रम  एट्रेकॉर्ड स्टूडियो-चेन्नई द्वारा संगीतबद्ध;  राष्ट्रीय संस्कृति फंड, भारत सरकार द्वारा आंशिक रूप से वित्त पोषित तथा अतुल्य भारत द्वारा अनु समर्थित है।  विभिन्न नृत्य रूपों में वि...

शोक समाचार : पत्रकार चिरंजीव सेमवाल को मातृ शोक

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी प्रेस क्लब के अध्यक्ष व सरुताल सन्देश के संपादक चिरंजीव सेमवाल की माता दिवंगत सुन्दरी देवी पत्नी रामकृष्ण सेमवाल ग्राम सरनोल तहसील बड़कोट का महंत इंद्रेश अस्पताल में हृदय गति रुकने से देहांत हो गया है। इन्होंने शनिबार  रात 10 बजे अंतिम सांस ली इनका अंतिम संस्कार हिन्दू रीति के अनुसार 16 अक्टूबर को हरिद्वार में किया जाएगा। इनके पार्थिक शरीर की अंतिम यात्रा 8 बजे मोक्ष घाट हरिद्वार के लिए रवाना होगी। उत्तरकाशी जिले के सभी पत्रकारों ने प्रेस क्लब अध्य्क्ष चिरंजीव सेमवाल की दिवंगत माता के निधन पर गहरा शोक ब्यक्त किया है। रविबार को इनके निधन पर शोक सभा का आयोजन होगा।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्य योजना को लेकर डीएम अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता बैठक आयोजित , अधिकारियों को दिए ठोस कार्य योजना तैयार करने के निर्देश

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  शुक्रवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्य योजना को लेकर डीएम अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता बैठक हुई। सूचना विज्ञान कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने पुलिस,स्वास्थ्य,शिक्षा,बाल विकास विभाग को बालिकाओं को प्रोत्साहित करने को लेकर बेहतर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि बालिकाएं किस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहती है इसके लिए बालिकाओं की केरियर काउंसलिंग करायी जाय। स्कूल से ड्राप्ट आउट बालिकाओं को पुनः शिक्षा से जोड़ा जाए। कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के अलावा ऐसे विद्यालय  जहां शौचालय सेनेट्री मशीन लगाए जाने की आवश्यकता है वहां सेनेट्री मशीन लगाई जाए। दसवीं बारवीं पास गरीब बालिकाएं जो संसाधन के आभाव से अपनी आगे की पढ़ाई नही कर पा रही अथवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहती है ऐसी बालिकाओं को पुस्तक खरीद कर दी जाय। ताकि वे अपनी आगे की तैयारी कर सकें। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में अनाथ बालिकाओं को चिन्हित कर उन्हें बेहतर सुविधाएं दिए जाने को लेकर ठोस कार्य योजना तैयार करे।...

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर स्कूली छात्र छात्राओ को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाई । जिले में 01 से 19 वर्ष के 109237 बच्चों को एल्वेंडाजॉल की गोली खिलाये का लक्ष्य : सीएमओ ल

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोोजन हुआ जिसमे विधायक  सुरेश चौहान  ने विद्यालय के बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर  विधायक ने सभी बच्चों को कृमि से मुक्ति के लिए जानकारी देते  हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा यह कार्यक्रम प्रदेश भर में एक वर्ष में 02 बार आयोजित किया जाता है । जिसका उद्देश्य बच्चों को कुपोषण ,खून की कमी , शारीरिक एवं मानसिक विकास में बाधा जैसी समस्याओं से बच्चों को बचाना है । उनके द्वारा सभी बच्चों से अपील की गई कि वे अपने हाथों की निरंतर सफाई करें तथा घर पर फल एवं सब्जियों को साफ पानी से धुलने के उपरांत ही खाने में इस्तेमाल करें । साथ ही ही उन्होंने कहा कि अपने परिवार एवं  आस-पड़ोस के लोगों भी जागरूक करें । प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० विनोद कुकरेती ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों, कर्मचारियों एवं बच्चों को जानकारी दी कि 14 अक्टूबर को जिले के सभी सरकारी , निजी व...

विश्व दृष्टि दिवस पर। जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में गोष्ठी आयोजित

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  विश्व दृष्टि दिवस पर जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 विनोद कुकरेती की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में नोडल अधिकारी अन्धता निवारण कार्यक्रम, डाॅ0 कुलबीर राणा ने बताया गया कि विश्व दृष्टि दिवस प्रत्येक वर्ष अक्टूबर के दूसरे गुरूवार को मनाया जाता है l  उन्होंने बताया कि आयोजन का उद्देश्य दृष्टि हानि और अन्धेपन पर वैश्विक ध्यान आकर्षित करना है। नोडल अधिकारी द्वारा उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया गया कि 80 प्रतिशत दृष्टिविहिनता के कारणों की रोकथाम व बचाव या उपचारित की जा सकती है। गोष्ठी में डाॅ स्निग्धा जोशी, नेत्र सर्जन ने बताया गया कि आखें अनमोल है इन्हें स्वास्थ्य व सुरक्षित रखें, समय-समय पर डायेबिटिक वाले रोगी नियमित अपने परदे की जांच करवाती रहनी चाहिए, मोतियाबिन्द होने पर निःशुल्क आॅपरेशन व दृष्टि दोष होने पर तुरन्त अपनी जांच कराकर दृष्टिविहिनता से बचा जा सकता है। साथ ही कार्निया जनित अन्धापन, सक्रमंण होने पर कभी भी स्ट्राइड ड्राप का प्रयोग न करें l  ऐसी स्...

वन्यजीव अपराध नियंत्रण एवं वन्यजीव अधिनियम सम्बधित कार्यशाला आयोजित

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  बुद्धवार को आईटीबीपी मातली में आयोजित वन्यजीव अपराध नियंत्रण एवं वन्यजीव अधिनियम सम्बधित कार्यशाला आयोजित हुई जिसमें कार्यक्रम में आईटीबीपी, वन विभाग , पुलिस विभाग , गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क के वन क्षेत्राधिकारी सहित कुल 141 फ्रंटलाईन स्टाफ उपस्थित रहे।  कार्यशाला में गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क के उपनिदेशक रंगनाथ पाण्डेय ने गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क का परिचय देते हुए कार्यक्रम के उददेश्यों से अवगत कराया और कहा कि कार्यशाला विशेष कर गंगोत्री परिक्षेत्र में वन्यजीव अपराध , वन्यजीव तस्करी , अंगों की पहचान के विषयों में फंटलाइन स्टाफ की क्षमता विकास हेतु आयोजित की जा रही है l   कार्यक्रम के दौरान उप निदेशक वन्यजीव काईम कंट्रोल ब्यूरो ,उत्तर क्षेत्र , नई दिल्ली से आये हुये रितेश सरोठिया एवं अर्नव बासू द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर वन्यजीव अपराध एवं तस्करी के अवलोकन पर जानकारी दी उन्होंने हिमालयी क्षेत्र में पायी जाने वाली वन्यजीवों की तस्करी उनकी पहचान के बारे में फ्रंटलाईन ...

राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून में विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित एक माह तक चलाया जाएगा अभियान

चित्र
राजेश रतूड़ी देहरादून :  राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून में विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता माह का विधिवत  उद्धघाटन मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य के कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने किया    कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा  दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम में टी सी  ए बी के दृष्टिदिव्यांग प्रशिक्षणार्थियों ने स्वागत गीत गाया।   मनोविज्ञान विभाग के शोधार्थीयों ने लघु नाटिका के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं का मंचन कर लोगों का ध्यान आकर्षित किया।  संस्थान के चिकित्सा एवं पुनर्वास मनोविज्ञान विभाग की प्रवक्ता  सुनंदा राणा ने संस्थान द्वारा आयोजित किए जाने वाले विश्व मानसिक स्वास्थ्य माह के कार्यक्रमों की रूपरेखा कार्यक्रम में आये सभी लोगों के समक्ष साझा की कार्यक्रम में विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र ढालवाल ने मानसिक स्वास्थ्य उत्थान के क्षेत्र में संस्थान के पिछले 3 वर्षों की उपलब्धियों का ब्यौरासभी के सम्मुख रखा जिसमें उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा गत 3 वर्षों में 6806 मानसिक स्वास...

गंगा नदी में कूदे दुर्गेश का शव रेस्क्यू टीम ने खोज निकाला

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी :  9 अक्टूबर को जोशियाड़ा झूला पुल से गंगा नदी में कूदे युवक दुर्गेश पुत्र धाम सिंह उम्र 25 वर्ष ग्राम न्यू सारी उत्तरकाशी का शव रेस्क्यू टीमों ने काफी खोजबीन के बाद रेस्क्यू कर लिया है रेस्क्यू मे एनडीआरएफ,एसडीआरएफ,आपदा प्रबंधन तथा पुलिसकर्मीयों ने केंद्रीय विद्यालय मनेरा के निकट गंगा नदी के तट से दुर्गेश का शव निकाला है। सर्च अभियान के दौरान लापता युवक के परिजन भी मौजूद रहे। मृतक युवक के शव को जिला चिकित्सालय लाया गया है जहां पर उसकी पंचनामे की कार्यवाही की जा रही है।

रन फॉर आर्मी 5 किमी दौड़ का आयोजन हुआ

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति के द्वारा रविवार को अलग अलग आयु वर्ग महिला व पुरुषों के लिए पाँच किमी की रन फॉर आर्मी दौड़ का आयोजन किया जिसमे अलग अलग उम्र के पुरुषों और महिलाओं ने अंडर-14,अंडर-16,अंडर-30,अंडर-40,अंडर-50 उम्र के प्रतिभागी व स्कूली बच्चौ ने हिस्सा लिया। दौड़ को कलक्ट्रेट परिसर से समिति के सरक्षक मेजर आरएस जमनाल ने हरी झंडी देकर रवाना किया। जो ‌तेखला पुल से मांडो रोड से होकर तिलोथ पावर हाउस पर जाकर समाप्त हुई।  इस अवसर पर विश्वनाथ पुर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष सूबेदार मेजर ‌बिरेन्द सिंह, जयानन्द जोशी सचिव हवालदार बलबीर सिंह  मिडिया प्रभारी गोपेश्वर प्रसाद भट्ट आदि मोजूद रहे 

हिमस्खलन में मृतक 10 पर्वतारोहियों के शवो को सेना के विमान से पहुंचाए मातली

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी :  डोकरानी बामक ग्लेशियर बेस केम्प  से आज सुबह 10 शव वायु सेना के ALH हेलीकॉप्टर के माध्यम से मातली लाए गए। मातली लाए गए शवों में रक्षित बैंगलोर (कर्नाटक) ,सतीश रावत चम्बा टिहरी गढ़वाल,अमित कुमार शॉ बंगाल ,अतुनधर दिल्ली, गोयल अर्जुन गुजरात,अंशुल कैनथाला हिमाचल प्रदेश, विक्रम कर्नाटक, शुभंम सिंह कानपुर यूपी,कपिल पंवार उत्तरकाशी ,नरेन्द्र सिंह पौड़ी उत्तराखंड के रूप में परिजनों द्वारा शिनाख्त की गई है।           डीएम अभिषेक रुहेला ने बताया कि मातली लाए गए शवों की पंचनामा औऱ पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है उसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। रेस्क्यू ऑपरेशन की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। सेना,आईटीबीपी,एनडीआरएफ, एसडीआरएफ,निम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे है।     

एवलोंच में मृतक चार पर्वतारोहियों का पोस्टमार्टम के बाद गार्ड और ऑनर देकर दी अंतिम श्रधांजलि

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   द्रोपदी का डांडा में बर्फीले तूफान से मृतक चार पर्वतारोहियों सविता कंसवाल, नवमी रावत,शिवम केन्थल व अजय बिष्ट के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया गया जहाँ पर पोस्टमार्टम की कार्यवाही पूरी होने के बाद सेना ने मृतक पर्वतारोहियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया भारी संख्या में जमा लोगों ने नम आंखों से इन्हें  अंतिम श्रधांजलि दी। डीएम अभिषेक रुहेला,एसपी अर्पण यदुवंशी व विधायक सुरेश चौहान मोके पर रहे मौजूद। आपको बतादे  उत्तरकाशी जिले Iके विकासखण्ड भटवाड़ी में पड़ने वाले द्रोपदी का डांडा पर्वत शृंखला को फतह कर लौट रहे पर्वतारोही दल को अचानक बर्फीले तूफान ने चपेट में ले लिया था। जिसमे 11 लोगो को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया था जिसमे पहले 4 पर्वतारोहीयो के शव खोजबीन के बाद मिले थे वही आईटीबीपी, एनडीआरएफ, आपदा बचाव दल के द्वारा लगातार रेस्क्यू चलाकर लापता लोगो के शवों को खोजने का प्रयास करते रहे है जिससे इन चार मृतकों के अलावा 22 अन्य मृतक शव बरामद किए जा चुके हैं। जिन्हें डोकरानी बेस केम्प में रखा गया  बताया जा ...

"विश्व मस्तिष्क पक्षाघात दिवस" पर एन0आई0वी0एच0 देहरादून में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में "विश्व मस्तिष्क पक्षाघात दिवस" के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ  जिसमे संस्थान के निदेशक डॉ हिमाग्शु दाश ने मस्तिष्क पक्षाघात से ग्रसित बच्चे को समाज ,उनके माता पिता को इन्हें समाज में समान अधिकार और अवसर प्रदान करने के बारे में प्रेरित किया गया । जिसमे क्रॉस डिसेबिलिटी शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र के प्रभारी विशेषज्ञों  ने कार्यशाला में आये अभिभावकों को मानसिक दिव्यांग बच्चों को समाज के साथ साथ कैसे चलना और किया तरह से उनके अधिकारों को सुरक्षित करना है के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

सीडीओ गौरब कुमार ने जिला योजना, राज्य सेक्टर,केंद्र पोषित, वाह्य सहायतित योजना व दिशा की समीक्षा बैठक ली

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी  :  मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में जिला योजना, राज्य सेक्टर,केंद्र पोषित, वाह्य सहायतित योजना एवं दिशा की समीक्षा बैठक हुई।          गुरुवार को जिला सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विभागों को जिला योजना के वचनबद्ध मद में धनराशि आवंटित हुई है वह शत-प्रतिशत व्वय करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सेवायोजन, मत्स्य,लघु सिचाईं,पर्यटन,आयुर्वेद चिकित्सा,पशुपालन आदि विभागों को आवंटित धनराशि को व्यय करने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य सेक्टर और बीस सूत्रीय कार्यक्रम की भी समीक्षा की। बीस सूत्रीय में डी श्रेणी में पीएमजीएसवाई विभाग  एवं सी श्रेणी में जल संस्थान और स्वजल को कार्यों में प्रगति लाने को कहा। मुख्य विकास अधिकारी ने दिशा की भी समीक्षा की। तथा अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।       बैठक में  सीएचओ डॉ रजनीश सिंह,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी चेतना अरोरा,अधिशासी अभियंता लोनिवि प्रवीण कुश, जिला क्रीड़ा अधिकारी निधि व...

पर्वतारोही सविता कंसवाल की मौत से उत्तरकाशी जनपद में पसरा मातम

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  विकासखण्ड भटवाड़ी  के लोंथरू गांव निवासी पर्वतारोही सविता कंसवाल की  एवलोंच  हादसे में मौत होने से लॉन्थरु गांव ही नही अपितु पूरे जनपद में मातम पसरा हुआ है। सविता ने इसी वर्ष मई माह में एवरेस्ट और माउंट मकालू चोटियों पर चढ़ाई कर नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया था।  द्रौपदी का डांडा चोटी में निम के एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स में गए प्रशिक्षकों में शामिल पर्वतारोही सविता की बर्फीले तूफान की चपेट में आने के कारण मौत हो गयी। सविता उत्तरकाशी  जिले  की एक ऐसी ट्रेकर थीं जिसने कम समय मे ट्रेकिंग के क्षेत्र में इतनी ख्याति प्राप्त कर ली थी निम से एडवांस और सर्च एंड रेस्क्यू कोर्स के साथ पर्वतारोहण प्रशिक्षक का कोर्स किया था सविता नेहरू पर्वतारोहण संस्थान की एक कुशल प्रशिक्षक थीं. इसी साल 12 मई को सविता ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8848 मीटर) पर विजय प्राप्त कर तिरंगा फहराया था. इसके 15 दिन बाद सविता ने माउंट मकालू (8463 मीटर) पर भी सफल आरोहण किया था. उनकी लगातार सफलता से उसके क्षेत्र और जनपदभर में खुशी की लहर थ...

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग पेपर लीक मामले के माफिया (रावण) की लंका को किया प्रशासन ने ध्वस्त

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  विजय दशमी से ठीक एक दिन पहले रामनवमी को पेपर लीक मामले के माफिया (रावण) की लंका को पुलिस,राजस्व व वन विभाग की टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू कर दी  है। आपको बतादे उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में आरोपित  हाकम सिंह रावत के  तहसील मोरी के सांकरी में स्थित रिजॉर्ट के वन भूमि पर अतिक्रमण को लेकर मंगलवार को वन विभाग,राजस्व व पुलिस प्रशासन टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू कर दी है।  राजस्व विभाग व गोविंद वन्य जीव विहार द्वारा संयुक्त रूप से अवैध अतिक्रमण को लेकर पूर्व में नाप जोख किया था। नाप जोख में वन विभाग की भूमि पर बने  मुनारे क्षतिग्रस्त पाए गए। । वन विभाग ने क्षतिग्रस्त मुनारों की पुनः मरम्मत कार्य कर यथावत कर दिया है। तथा वन भूमि के अवैध अतिक्रमण को लेकर चेतावनी बोर्ड लगाएं गए। तथा अतिक्रमण की गई भूमि को सील कर दिया गयी है। अब अवैध अतिक्रमण में बने रिजॉर्ट का ध्वस्तीकरण का कार्य गतिमान है।  हाकम सिंह के रिजॉर्ट ध्वस्तीकरण से पूरे क्षेत्र में शन्सनी फैल गयी है। अन्य...