एन0आई0वी0एच0 देहरादून में राष्ट्रीय एकता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

राजेश रतूड़ी देहरादून : राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी), देहरादून में राष्ट्रीय एकता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147 विं जयंती पर संस्थान ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया | कार्यक्रम में सुरक्षा बलो ने मार्च पास्ट कर सुरुआत की इसके पश्चात जगदीश लखेडा, प्रशिक्षण एवं स्थानीय अधिकारी ने रन ऑफ इकयूटी (राष्ट्रीय एकता दौड़) को हरी झंडी देकर शुरू करवाया। तथा बीके रैली का भी आयोजन हुआ | मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र ढालवाल ने मानसिक स्वास्थ्य पर व्याख्यान दिया | संस्थान के अनुभाग अधिकारी सी.एस.सूरज ने सभी को शपथ ग्रहण करायी | संस्थान के निदेशक डॉ. हिमांग्शु दास ने राष्ट्रीय एकता दिवस को मनाये जाने के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला | इस अवसर पर संस्थान के अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी, प्रशिक्षणार्थी व शोधार्थी मौजूद रहे।