12 ज्योतिर्लिंगम की पौराणिक कथाओं पर आधारित "ज्योतिर्लिंगम की गाथाएं" "Legends of Jyotirlingam" - एक नाट्य का मंचन
राजेश रतूड़ी
देहरादून : राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान, देहरादून (एनआईईपीवीडी), सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में गुरुवार को 'संस्कृति साहित्य कला परिषद सभागार', हरिद्वार बाईपास रोड, देहरादून में आयोजित हुआ। जिसमें भारत के 12 ज्योतिर्लिंगम की पौराणिक कथाओं पर आधारित ज्योतिर्लिंगम की गाथाएं" "Legends of Jyotirlingam" - एक नाट्य का
मंचन हुआ यह मेगा सांस्कृतिक कार्यक्रम आनेवाले समय मे पूरे भारत में सभी 12 ज्योतिर्लिंगम के स्थानों पर आयोजित होगा। प्रसिद्ध सांस्कृतिक प्रतीक गुरु कनक सुधाकर ने इसकी अवधारणा, कोरोग्राफी और निर्देशन किया है। सुनैना द्वारा निर्मित यह नृत्य भारतीय शास्त्रीय, पारंपरिक, लोक और समकालीक नृत्य रूपों को समाहित करता है। संस्कृति मंत्रालय, सरकार द्वारा समर्थित ये कार्यक्रम एट्रेकॉर्ड स्टूडियो-चेन्नई द्वारा संगीतबद्ध; राष्ट्रीय संस्कृति फंड, भारत सरकार द्वारा आंशिक रूप से वित्त पोषित तथा अतुल्य भारत द्वारा अनु समर्थित है। विभिन्न नृत्य रूपों में विशेषज्ञता के साथ कलाकारों को विशेष रूप से देश भर से चुना गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें