15 अक्टूबर से होगा सैनिक दीपावली मेले का आगाज लक्की ड्रॉ के अलावा खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे सामिल

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने सैनिक दीपावली मेले को लेकर प्रेसवार्ता कर मेले में होने वाले सभी कार्यक्रमों की जानकारी मीडिया कर्मियों से साझा की।
समिति के अध्यक्ष बीरेंद्र नेगी ने प्रेसवार्ता में पूर्व वर्ष में आयोजित सैनिक मेले में हुए आय ब्यय का व्योरा मीडिया कर्मियों में समक्ष रखा। बताया कि पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी सैनिक दीपावली मेला 15 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर तक चलेगा जिसमे  विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धा,सास्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन होगा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया जाएगा। मेले में समिति के द्वारा देश पर शहीद हुए सैनिको की आश्रित विधवाओं को आर्थिक राशि देकर सम्मानित किया जाएगा ,मेले में बरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा,विभिन्न विद्यालयो से प्रतिभाग करने आये छात्र छात्राओं को ट्रॉफी देकर नवाजा जाएगा। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि सैनिक मेले में लॉटरी के माध्यम से निकाले जाने वाले लक्की ड्रॉ में पाँच बड़े इनाम रखे गए हैं जिन्हें मेले के अंतिम दिन 21 अक्टूबर को लक्की ड्रॉ के माध्यम से निकाला जाएगा । लक्की ड्रॉ के लिए लाटरी की बिक्री 3 अक्टूबर से शुरू कर दी जाएगी।

प्रेसवार्ता के मौके पर मीडिया प्रभारी गोपेश्वर भट्ट,जेएन जोशी,जगत सिंह,मंगल सिंह,धर्म सिंह,भीम सिंह,शूरवीर सिंह,इंद्रमणि भट्ट,धन सिंह,बीरेंद्र भण्डारी,बलबीर सिंह,चन्द्र मोहन,मदन मोहन,शिबेन्द्र सिंह,गौरब,सुरेश,सन्तोष,गणेश,रविन्द्र आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार