मोरी पुलिस ने 704 ग्राम अवैध चरस के साथ देहरादून के दो यूबकों को दबोचा

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : एसआई बृजपाल सिंह के नेतृत्व में मोरी पुलिस और एसओजी ने गत रात्रि को चेकिंग के दौरान मोरी नेटवाण रोड पर निनोटी तप्पड़ के पास से कौटिल्य पुत्र अरविंद नीवासी गुजराडा मानसिंह सहस्त्रधारा रोड़ देहरादून (21वर्ष) व ऋषभ पुत्र गब्बर सिंह निवासी शांति बिहार फेस-2अजबपुर कला देहरादून( 23वर्ष) नाम के दो युवकों के पास से 704 ग्राम अवैध चरस बरामद की है। जिनके खिलाफ मोरी कोतवाली में एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मोरी पुलिस इन दोनों युवकों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। फिलहाल पूछताछ से यह पता चला है कि ये दोनों युवक मोरी ग्रामीण क्षेत्रों से चरस खरीद कर अपने गृह जनपद देहरादून में बेचने के लिए ले जा रहे थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार