जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में विश्व रक्तदान दिवस पर आम लोगो ने बढ़चढ़ कर किया स्वेच्छिक रक्तदान
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में विश्व रक्तदान दिवस का विधायक सुरेश चौहान ने उद्धघाटन किया। उद्धघाटन के मौके पर सीएमओ डॉ के0एस0 रावत ने कार्यक्रम के मौके पर सभी लोगो से स्वेच्छिक रक्तदान करने की अपील की तथा रक्तदान करने के फायदों को गिनाया उन्होंने कहा कि आपका 1 यूनिट स्वेच्छिक रक्तदान किसी व्यक्ति की जान बचा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करके मनुष्य अपने शरीर को स्वस्थ्य रख सकता है रक्तदान ने शरीर मे उच्च रक्तचप से होने वाली परेशानियों से निजात पायी जा सकती है इसलिए सभी आम जन मानस को स्वेच्छिक रक्तदान करना चाहिए। समाचार लिखे जाने तक जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में 19 लोगो ने स्वेच्छिक रक्तदान कर चुके थे।
कार्यक्रम में सीएमएस बीएस रावत,जिला नोडल अधिकारी डॉ कुलबीर राणा,पैथलॉजिस्ट डॉ सविता चौधरी,टेक्नलोजिस्ट मनोज नौटियाल,प्रदीप चौहान,अरविंद मतुड़ा,पवन सेमवाल, अनिल बिष्ट आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें