बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्य योजना को लेकर डीएम अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता बैठक आयोजित , अधिकारियों को दिए ठोस कार्य योजना तैयार करने के निर्देश

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : शुक्रवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्य योजना को लेकर डीएम अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता बैठक हुई। सूचना विज्ञान कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने पुलिस,स्वास्थ्य,शिक्षा,बाल विकास विभाग को बालिकाओं को प्रोत्साहित करने को लेकर बेहतर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि बालिकाएं किस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहती है इसके लिए बालिकाओं की केरियर काउंसलिंग करायी जाय। स्कूल से ड्राप्ट आउट बालिकाओं को पुनः शिक्षा से जोड़ा जाए। कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के अलावा ऐसे विद्यालय  जहां शौचालय सेनेट्री मशीन लगाए जाने की आवश्यकता है वहां सेनेट्री मशीन लगाई जाए। दसवीं बारवीं पास गरीब बालिकाएं जो संसाधन के आभाव से अपनी आगे की पढ़ाई नही कर पा रही अथवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहती है ऐसी बालिकाओं को पुस्तक खरीद कर दी जाय। ताकि वे अपनी आगे की तैयारी कर सकें। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में अनाथ बालिकाओं को चिन्हित कर उन्हें बेहतर सुविधाएं दिए जाने को लेकर ठोस कार्य योजना तैयार करे।  
     उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि बालिकाओं को क्रिकेट,बॉलीबॉल आदि खेल के प्रति भी प्रोत्साहित किया जाय। जिसके लिए राजकीय बालिका इंटर कालेज की बालिकाओं के बीच बॉलीबॉल एवं क्रिकेट आदि प्रतियोगिता आयोजित कराई जाए। इसके लिए कार्य योजना तैयार की जाय।
      बैठक में एसडीएम चतर सिंह चौहान, सीएमओ डॉ विनोद कुकरेती, जिला शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार