शोक समाचार : पत्रकार चिरंजीव सेमवाल को मातृ शोक

गंगोत्री मेल ब्यूरो
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी प्रेस क्लब के अध्यक्ष व सरुताल सन्देश के संपादक चिरंजीव सेमवाल की माता दिवंगत सुन्दरी देवी पत्नी रामकृष्ण सेमवाल ग्राम सरनोल तहसील बड़कोट का महंत इंद्रेश अस्पताल में हृदय गति रुकने से देहांत हो गया है। इन्होंने शनिबार  रात 10 बजे अंतिम सांस ली इनका अंतिम संस्कार हिन्दू रीति के अनुसार 16 अक्टूबर को हरिद्वार में किया जाएगा। इनके पार्थिक शरीर की अंतिम यात्रा 8 बजे मोक्ष घाट हरिद्वार के लिए रवाना होगी।
उत्तरकाशी जिले के सभी पत्रकारों ने प्रेस क्लब अध्य्क्ष चिरंजीव सेमवाल की दिवंगत माता के निधन पर गहरा शोक ब्यक्त किया है। रविबार को इनके निधन पर शोक सभा का आयोजन होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार