खरसाली (ख़ुशिमठ) से माँ यमुना को ले जाने को इष्ट समेश्वर देवता की डोली यमुनोत्री धाम के लिए रवाना

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : यमुनोत्री धाम में कपाट बंद किये जाने को लेकर मन्दिर समिति की और से तैयारियां पूरी की जा चुकी है मन्दिर समिति के उपाध्यक्ष राजस्वरुप उनियाल ने बताया कि खरसाली  (खुशीमठ) से माता यमुना को लेजाने के लिए समेश्वर देवता की डोली रवाना हो चुकी है। इष्ट समेश्वर देवता की डोली के धााा में पहुचते ही ठीक 12 बजकर 9 मिनट पर भैया दूज के पर्व पर मन्दिर के कपाट शीतकाल 6 माह के लिए बंद कर दिए जाएंगे। उन्होंने 
बताया कि ब्रम्ह मुहूर्त में माँ यमुना की चल विग्रह भोग मूर्ति का पंचोपचार,षोड्षोपचार पूजन कराया गया और श्रद्धालुओं ने निर्वाण दर्शनों किये। उन्होंने बताया शीतकाल में 6 माह तक श्रद्धालुओं को खरसाली (ख़ुशिमठ) स्थित यमुना मन्दिर में दर्शन होंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार