उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग पेपर लीक मामले के माफिया (रावण) की लंका को किया प्रशासन ने ध्वस्त
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : विजय दशमी से ठीक एक दिन पहले रामनवमी को पेपर लीक मामले के माफिया (रावण) की लंका को पुलिस,राजस्व व वन विभाग की टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू कर दी है।
आपको बतादे उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में आरोपित हाकम सिंह रावत के
तहसील मोरी के सांकरी में स्थित रिजॉर्ट के वन भूमि पर अतिक्रमण को लेकर मंगलवार को वन विभाग,राजस्व व पुलिस प्रशासन टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू कर दी है।
राजस्व विभाग व गोविंद वन्य जीव विहार द्वारा संयुक्त रूप से अवैध अतिक्रमण को लेकर पूर्व में नाप जोख किया था। नाप जोख में वन विभाग की भूमि पर बने मुनारे क्षतिग्रस्त पाए गए। । वन विभाग ने क्षतिग्रस्त मुनारों की पुनः मरम्मत कार्य कर यथावत कर दिया है। तथा वन भूमि के अवैध अतिक्रमण को लेकर चेतावनी बोर्ड लगाएं गए। तथा अतिक्रमण की गई भूमि को सील कर दिया गयी है। अब अवैध अतिक्रमण में बने रिजॉर्ट का ध्वस्तीकरण का कार्य गतिमान है।
हाकम सिंह के रिजॉर्ट ध्वस्तीकरण से पूरे क्षेत्र में शन्सनी फैल गयी है। अन्य अभेद अतिक्रमण पर भी प्रशासन की नजर है जल्द ही कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें