सीडीओ गौरब कुमार ने जिला योजना, राज्य सेक्टर,केंद्र पोषित, वाह्य सहायतित योजना व दिशा की समीक्षा बैठक ली

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी  : मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में जिला योजना, राज्य सेक्टर,केंद्र पोषित, वाह्य सहायतित योजना एवं दिशा की समीक्षा बैठक हुई।
 
       गुरुवार को जिला सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विभागों को जिला योजना के वचनबद्ध मद में धनराशि आवंटित हुई है वह शत-प्रतिशत व्वय करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सेवायोजन, मत्स्य,लघु सिचाईं,पर्यटन,आयुर्वेद चिकित्सा,पशुपालन आदि विभागों को आवंटित धनराशि को व्यय करने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य सेक्टर और बीस सूत्रीय कार्यक्रम की भी समीक्षा की। बीस सूत्रीय में डी श्रेणी में पीएमजीएसवाई विभाग  एवं सी श्रेणी में जल संस्थान और स्वजल को कार्यों में प्रगति लाने को कहा। मुख्य विकास अधिकारी ने दिशा की भी समीक्षा की। तथा अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। 
     बैठक में  सीएचओ डॉ रजनीश सिंह,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी चेतना अरोरा,अधिशासी अभियंता लोनिवि प्रवीण कुश, जिला क्रीड़ा अधिकारी निधि विन्जोला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार