एवलोंच में मृतक चार पर्वतारोहियों का पोस्टमार्टम के बाद गार्ड और ऑनर देकर दी अंतिम श्रधांजलि

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी :  द्रोपदी का डांडा में बर्फीले तूफान से मृतक चार पर्वतारोहियों सविता कंसवाल, नवमी रावत,शिवम केन्थल व अजय बिष्ट के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया गया जहाँ पर पोस्टमार्टम की कार्यवाही पूरी होने के बाद सेना ने मृतक पर्वतारोहियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया भारी संख्या में जमा लोगों ने नम आंखों से इन्हें 
अंतिम श्रधांजलि दी। डीएम अभिषेक रुहेला,एसपी अर्पण यदुवंशी व विधायक सुरेश चौहान मोके पर रहे मौजूद।
आपको बतादे  उत्तरकाशी जिले Iके विकासखण्ड भटवाड़ी में पड़ने वाले द्रोपदी का डांडा पर्वत शृंखला को फतह कर लौट रहे पर्वतारोही दल को अचानक बर्फीले तूफान ने चपेट में ले लिया था। जिसमे 11 लोगो को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया था जिसमे पहले 4 पर्वतारोहीयो के शव खोजबीन के बाद मिले थे वही आईटीबीपी, एनडीआरएफ, आपदा बचाव दल के द्वारा लगातार रेस्क्यू चलाकर लापता लोगो के शवों को खोजने का प्रयास करते रहे है जिससे इन चार मृतकों के अलावा 22 अन्य मृतक शव बरामद किए जा चुके हैं। जिन्हें डोकरानी बेस केम्प में रखा गया  बताया जा रहा है। खराब मौसम के कारण पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए नही लाया जा सका है। डीएम अभिषेक रुहेला ने बताया कि जैसे ही मौसम साफ होगा मृतक सवो को लाने के लिए रेस्क्यू चलाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि चार पर्वतारोहियों के शवो का पंचनामा व पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार