चोरी के माल सहित चार चोर पुलिस गिरफ्त में

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी पुलिस ने अलग अलग मामलो में चार यूबकों को ग्रिफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया है।

आपको बतादे मनीष जगूड़ी पुत्र विद्यासागर जगूड़ी जोशियाडा उत्तरकाशी ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर की आलमारी में आभूषण चोरी करने, शिवराज सिंह पुत्र बुद्धि सिंह निवासी ग्राम साड़ा उत्तरकाशी द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके कमरे से एक लैपटॉप ,लैपटॉप बैग व चार्जर चोरी करने एवं प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी से बीएस रावत ने महिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में अज्ञात व्यक्ति द्वारा महिला चिकित्सालय में लगी ऑक्सीजन लाइन के 10 पाईप उखाड़ कर चोरी करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी। 
तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली उत्तरकाशी में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एसपी ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश कुमार के नेतृत्व मे अभियुक्तो की धरपकड़ के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की। पुलिस टीमों ने अलग-अलग जगहों पर दबिश देते हुये तीनों मामलों से सम्बन्धित अभियुक्तों को अलग-अलग जगहों से चोरी किये माल के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। चोरी में गिरफ्तार अभियुक्त अखिलेश सेमवाल पुत्र वीरेंद्र सेमवाल निवासी तहसील के सामने वाली गली जोशियाड़ा ,अमन राणा उर्फ गांजा पुत्र भरत सिंह राणा निवासी लदाडी निकट ट्रेजरी विकास भवन,आशीष रावत उर्फ आशु पुत्र विक्रम रावत निवासी ग्राम नारायण कोठी थाना गुप्तकाशी जिला रुद्रप्रयाग हाल निवास राणा भवन रामलीला ग्राउंड,राहुल सहदेव पुत्र ऋषिपाल निवासी वार्ड नंबर 5 विराट मोहल्ला सभी उत्तरकाशी शामिल है।
उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई प्रकाश राणा,बसंत पाण्डेय,दीपशिखा सिपाही दीपक चौहान,चन्द्रमोहन शामिल थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार