अधिकारी वर्ष 2022-23 के अंतर्गत आवंटित धनराशि को शत प्रतिशत खर्च करे : डीएम अभिषेक रुहेला

राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने विकास भवन सभागार में जिला योजना की समीक्षा बैठक ली तथा रेखीय विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने रेखीय सभी विभागों को निर्देशित किया कि वर्ष 2022-23 के अंतर्गत आवंटित धनराशि को शत प्रतिशत खर्च करे। जिन विभागों ने योजनाओं व प्रस्तावों को स्वीकृति दी है वे कोटेशन व टेंडर प्रकिया न हुई है सीघ्र टेंडर प्रकिया सम्पादित करे। उन्होंने वन विभाग व लोक निर्माण विभाग को उचाई वाले इलाकों भटवाड़ी, मोरी आदि जगहों में लमवित कार्यो को सीघ्र पूरा करने के निर्देश जारी किए। तथा कार्यदायी संस्थाओ से काम पूरा होने पर उपयोगिता प्रमाण पत्र जारी करने को कहा। बैठक में सीडीओ गौरव कुमार,अर्थ संख्याधिकारी चेतना अरोड़ा,सीबीओ भरत दत ढोंडियाल,ईई नितिन पांडेय आदि अधिकारी मौजूद रहे।