संदेश

नवंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अधिकारी वर्ष 2022-23 के अंतर्गत आवंटित धनराशि को शत प्रतिशत खर्च करे : डीएम अभिषेक रुहेला

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने विकास भवन सभागार में जिला योजना की समीक्षा बैठक ली तथा रेखीय विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने रेखीय सभी विभागों को निर्देशित किया कि वर्ष 2022-23 के अंतर्गत आवंटित धनराशि को शत प्रतिशत खर्च करे। जिन विभागों ने योजनाओं व प्रस्तावों को स्वीकृति दी है वे कोटेशन व टेंडर प्रकिया न हुई है सीघ्र टेंडर प्रकिया सम्पादित करे। उन्होंने वन विभाग व लोक निर्माण विभाग को उचाई वाले इलाकों भटवाड़ी, मोरी आदि जगहों में लमवित कार्यो को सीघ्र पूरा करने के निर्देश जारी किए। तथा कार्यदायी संस्थाओ से काम पूरा होने पर उपयोगिता प्रमाण पत्र जारी करने को कहा।  बैठक में सीडीओ गौरव कुमार,अर्थ संख्याधिकारी चेतना अरोड़ा,सीबीओ भरत दत ढोंडियाल,ईई नितिन पांडेय आदि अधिकारी मौजूद रहे।

पुरोला : चन्देली के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त

चित्र
"गंगोत्री मेल" ब्यूरो उत्तरकाशी :  तहसील पुरोला के अंतर्गत चंदेली के पास एक स्विफ्ट डिजायर वाहन संख्या u k 10 9402 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें 3 लोग घायल हैं जिन्हें रेस्क्यू कर सीएससी पुरोला भर्ती करवा कर इलाज चल रहा है है। वाहन में  वीरपाल सिंह चौहान पुत्र कुंदन सिंह उम्र 36 वर्ष, सामान्य घायल, बलवंती देवी पत्नी वीरपाल सिंह उम्र 31 वर्ष, गंभीर घायल, ओजस पुत्र वीरपाल सिंह उम्र 03 वर्ष सामान्य घायल घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून भेजा जा रहा है 

श्रीमद भागवत कथा ही मोक्ष प्राप्ति का केवल एक मार्ग : शास्त्री दशरथ प्रसाद भट्ट

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  सन्त भगवान दाश महाराज की 6 वी पुण्यतिथि पर उत्तरकाशी के केदार मन्दिर में श्रीमद भागवत महा पुराण का आयोजन चल रहा है जिसके कथा वक्ता दशरथ प्रसाद भट्ट शास्त्री है। कथा के दूसरे दिन व्यास पीठ से उन्होंने सोनक आदि 88 हजार ऋषियों की कथा को विस्तार से सुनाया ऋषियों की कथा के बाद भक्ति,ज्ञान बैराग्य पर प्रवचन किया। बैराग्य का उदाहरण देते हुए राजा परिक्षित की कथा सुनाई। इसके बाद कथा वक्ता ने कलयुग में किस तरह से अधर्म का बोलबाला हो रहा है इस पर विस्तार पूर्वक बताया तथा भागवत कथा को धर्म और मोक्ष पाने का मार्ग बताया। अंत मे उन्होंने गौकर्ण और धुंधकारी की कथा सुनाई इस कथा में गौकर्ण के सदमार्ग पर चलकर ईश्वर की प्रप्ति की तथा धुंधकारी ब्यविचारी होने के कारण मृत्यु होने पर भी प्रेत योनि में भटकता रहा अंत मे गौकर्ण ने श्रीमद भागवत महापुराण की कथा कर धुंधकारी को प्रेत योनि से छुटकारा दिलाया शास्त्री श्री भट्ट ने सभी से सदमार्ग पर चलने को कहा तथा हमेशा भगवत नाम का स्मरण करते रहने को कहा और बताया कि भगवत नाम लेने से मुक्ति मिलती है। कथा श्रवण करने वालो में पालिक...

एवलोंच में शहीद दिवंगत सविता कंसवाल व नवमी रावत की स्मृति में फुटबॉल टूनामेंट का आयोजन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  एवलोंच में शहीद दिवंगत पर्वतारोही सविता कंसवाल व नवमी रावत की पुण्य स्मृति में उत्तरकाशी शहर के रामलीला मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज हुआ। टूर्नामेंट का उद्धघाटन मैच ज्ञानसू एफसी व उत्तरकाशी सिटी एफसी के मध्य खेला गया, जिसमें ज्ञानसू एफसी की टीम 2-1 से विजयी रही।  रामलीला मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ के बतौर मुख्यातिथि विधायक सुरेश चौहान व विशिष्ट अतिथि पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल की मौजूदगी में फुटबॉल टूनामेंट का शुभारंभ हुआ।  टूनामेंट आयोजको ने स्व. सविता कंसवाल की बड़ी बहिन केदारी देवी व भाई संजय कंसवाल तथा स्व. नवमी रावत के भाई रवि रावत को शॉल स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

एन0आई0ई0पी0वी0डी0 देहरादून में संविधान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

चित्र
सुमन बासकंडी देहरादून :  राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी), देहरादून में संविधान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून डॉ० हिमांग्शु दास के निर्देशन में  संविधान दिवस के अवसर पर   राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून द्वारा आईएमएस यूनिसन के डीन डाॅ.आशीष वर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में डॉ वर्मा ने सभी दृष्टि दिव्यांगजनों को भारत के संविधान के विषय में विस्तार से बताया। साथ ही संस्थान के कम्युनिटी रेडियो स्टेशन 91.2 Nivh Hello Doon ने इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया  जिसमें गीत एवं कविता प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया  प्रथम पुरस्कार विजेता बने अमित रंजन द्वितीय पुरस्कार जीता सोनम कुमारी व तृतीय पुरस्कार विजेता रहे सौरव गुर्जर | इस अवसर पर संस्थान के अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी, प्रशिक्षणार्थी व शोधार्थी मौजूद रहे।

"इफको नैनो यूरिया तरल के लाभ व उपयोग विधि विषयक" सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  इफको देहरादून के तत्वाधान में सहकारिता विभाग उत्तरकाशी के सहयोग से "इफको नैनो यूरिया तरल के लाभ व उपयोग विधि विषयक" सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन उत्तरकाशी के सभागार में हुआ। जिसमें जनपद की सभी सहकारी समितियों के सचिव, उर्वरक विक्रेता, सहकारिता विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। सीडीओ गौरव कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि अपने समबोधन मे सहकारिता विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे कार्यक्रम में बताई समस्त जानकारी को अपने क्षेत्र के किसानों तक पहुंचाएं उन्होंने कहा कि खेती व बागवानी को तभी एक लाभकारी व्यवसाय बनाया जा सकता है जब हम कृषि व बागवानी में खेती की नवीनतम तकनीकी का उपयोग करें जिससे उत्पादन व उत्पादकता और किसान की आय भी बढ़ेगी।   विनोद कुमार जोशी, क्षेत्राधिकारी ,इफको देहरादून, ने सभी प्रतिभागियों क इफको के कार्य व उद्देश्यों के बारे में  जानकारी दी, साथ ही इफको नैनो यूरिया, सागरिका, जल विलेय उर्वरक, आदि के लाभ व उपयोग के बारे में विस्तार...

उत्तरकाशी के लोग रुद्राक्ष,अखरोठ जैसे मंहगे फ्लो के वृक्षों को लगाए जिससे यहां के लोगो की आय बड़े , गंगा उत्सव में बोले : चिदानन्द मुनि

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  रामलीला मैदान उत्तरकाशी में तीन दिवसीय गंगा उत्सव कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को बतौर मुख्य अतिथि परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदान्नद मुनि  ने प्रतिभाग किया। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उनके साथ जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, विधायक सुरेश चौहान,अरुण सारस्वत,  गंगा विचार मंच के प्रांत संयोजक लोकेंद्र बिष्ट, सीडीओ गौरव कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम की फोटो     गंगा उत्सव कार्यक्रम के तहत आज दूसरे दिन भटवाड़ी से चिन्यालीसौड़ तक गंगा किनारे स्वछता अभियान चलाया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र- छात्राओं,जनप्रतिनिधियों एवं  अधिकारियों, कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से घाट पर हाट कार्यक्रम के अंर्तगत रामलीला मैदान में स्थानीय उत्पादों से सम्बंधित महिला स्वंय सहायता समूह एवं विभागीय स्टॉल लगाए गए। मेले में समूहों द्वारा स्थानीय उत्पादों की खूब विक्री की। गणेशपुर एवं मातली महिला समूह द्वारा आज मेले में ...

गुलदार के जोड़े की लगातार चहल-कदमी से भटवाड़ी के लोग दहशत में , वन विभाग वना मूक दर्शक

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में इन दिनों गुलदार के जोड़े के घूमने से दहशत का माहौल बना हुआ है। भटवाड़ी वन विभाग कारवाही करने के बजाय  किसी अनहोनी के इंतज़ार में मूक दर्शक बना हुआ है। भटवाड़ी मुख्यालय के ढांमक नामे तोक व गोरसाली,द्वारी,पाही,जखोल मोटर मार्ग पर साम होते ही गुलदार के एक जोड़े को सड़क पर चहल कदमी करते देखा जा रहा है। जिससे आसपास के लोगो मे अपने तथा अपने मवेशियों के साथ गुलदार के द्वारा किसी अनहोनी घटना घटने को लेकर चिंतित है। टक्नोर रेंज के कर्मचारी व रेंज अधिकारी को इनकी चहल कदमी की जानकारी होने के बावजूद मूक दर्शक बने है। ऐसा लगता है वन विभाग के अधिकारी भटवाड़ी के लोगो के साथ किसी अनहोनी घटना घटित  होने के इंतजार में हो। भटवाड़ी के ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के इस जोड़े को पिंजरे में कैद कर जंगल मे छोड़ने की माँग की है। वर्तमान समय मे साय होते ही लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो रखे हैं। इन दिनों इस गुलदार के जोड़े की चहल कदमी की वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है।

उत्तराखंड राज्य स्तरीय बालिका वर्ग अंडर-19 फुटबॉल प्रतियोगिता में निशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  जिला होम्योपैथिक विभाग की ओर से मनेरा स्टेडियम में उत्तराखंड राज्य स्तरीय बालिका वर्ग अंडर-19 फुटबॉल प्रतियोगिता में निशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे  होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी  डाॅ पमीता उनियाल ने खिलाड़ियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को लेकर व खेलते समय अंदरूनी एवं बाहरी चोटों, नस चढ़ना, मोच,घाव, हड्डी टूटने में होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति की उपयोगिता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि हर खिलाड़ी को फर्स्ट एड किट में होम्योपैथिक दवा जैसे आरनिका, बैलिस,लीडम पाल व रस टोॅकस जैसी दवा रखने की नसीयत दी। तथा  निशुल्क दवा वितरित की गयी।  शिविर में डॉ दिनेश भट्ट ने खिलाड़ियों व स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर के दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी निधि बिंजोला, ओ.पी. कंडवाल, वेद प्रकाश नौटियाल, जगवीर,  नवीन व खिलाड़ी मौजूद रहे।

उत्तरकाशी में तीन दिवसीय गंगा उत्सव का आगाज , वॉटर स्पोर्ट व योगाभ्यास में लोगो ने किया प्रतिभाग

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में तीन दिवसीय गंगा उत्सव कार्यक्रम का गुरुवार को आगाज हो गया है। गंगा उत्सव कार्यक्रम के पहले दिन केदारघाट समीप योगा कार्यक्रम एवं जोशियाड़ा बैराज में वाटर स्पोर्ट्स कयाकिंग और मनेरा स्टेडियम में फुटबॉल प्रतियोगिता हुई। जिसका शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार एवं अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। योगा स्थल पर आज सुबह से ही लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। योगा करने के लिए लोगों द्वारा अपनी सीट सुबह से ही आरक्षित कर ली थी। मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी एवं डीडीओ सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भी योग किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि योग जहां स्वास्थ्य को चुस्त व दुरुस्त रखता है,वहीं मानसिक तनाव को भी दूर करता है। योग हर नागरिक को अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। कार्यक्रम में गंगा विचार मंच के प्रांत संयोजक लोकेंद्र बिष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र शर्मा,पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटूड़ा सहित योग प्रशिक्षक आदि मौजूद रहे। गंगा उत्सव के दौरान 25 न्वम्बर ...

"बर बिचि बगवाव माधो सिंह तू घर नि आयो माधो सिंह" उत्तरकाशी जिले में धूमधाम से मनाया मंगसीर बग्वाल त्योहार

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  माधो सिंह भण्डारी की जीत के जश्न के रूप में मनाए जाने वाली बग्वाल को उत्तरकाशी जिले के विभिन्न गांवों में धूमधाम से मनाया गया लोगो में बग्वाल त्योहार को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। उत्तरकाशी जिले के लगभग सभी गांवों में मंगसीर बग्वाल मनाई जाती है। बुजुर्गों की जुबानी के अनुसार गोरखाली आक्रमण के दौरान बीर भड़ माधो सिंह भण्डारी ने अपने युद्ध कौशल के चलते गोरख़ालियो को मार खदेड़ा था वापसी कार्तिक दीपावली को होनी थी कार्तिक दीपावली को वापसी न होकर मंगसीर में गढ़ जीतकर वापसी हुई माधो सिंह भण्डारी के जीत के जशन्न को दिवाली के रूप में मनाए जाने वाले त्योहार को बग्वाल कहा जाता है। यह त्योहार उत्तराखंड के कुछ ही जिलों में मनाया जाता है। उत्तरकाशी जिले के मानपुर,पूजारगांव (धनारी) में इस त्योहार को भव्य रूप में मनाया गया सैकड़ो की संख्या में लोग मेले को देखने गांवों में पहुँचे। मेले में देव डोलियों व देव निशाण का नृत्य मेले के आकर्षण का केन्द्र रहा। ग्रामीण डोल दमाऊं की थाप पर  "बर बिचि बगवाव माधो सिंह तू घर नि आयो माधो सिंह"  गीत ...

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत भटवाड़ी प्रखंड के अगोड़ा गांव में लगा जनता दरबार

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह की अध्यक्षता में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत भटवाड़ी प्रखंड के अगोड़ा गांव में मंगलवार को बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित हुआ। शिविर में 23 शिकायतें दर्ज हुई। जिसमें अधिकांश शिकायतों का अधिकारियों की मौजूदगी में निस्तारण किया गया। एडीएम ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन शिकायतों एवं समस्याओं का निस्तारण शिविर में नही हुआ है। उनका तय समय के भीतर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।         शिविर में ग्राम प्रधान अगोड़ा ने गंगोरी से अगोड़ा सड़क मार्ग की बदहाल स्थिति को लेकर सड़क मार्ग का सुधारीकरण के साथ ही डामरीकरण कराने की मांग की गई। साथ ही अगोड़ा में बिजली  लाइन को दुरुस्त कराने एवं सड़क मार्ग के किनारे एक विद्युत पोल लगवाने की मांग की गई, ग्रामीणों द्वारा अगोड़ा सड़क मार्ग के निर्माण में आई कृषि खेती का मुआवजा दिलाने की भी मांग की गई। साथ ही गांव में पानी की समस्या से भी अवगत कराया गया। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पेयजल लाइन जगह जगह से क्षतिग्रस्त है,ग्रामीण...

चिन्यालीसौड़ गमरी क्षेत्र के पूजारगांव कोटधार में आयोजित हुआ बहुदेशीय शिविर

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  चिन्यालीसौड़  गमरी क्षेत्र के पुजारगांव - कोटधार जीआईसी में समाज कल्याण विभाग ने बहुउद्देश्यीय शिविर का  आयोज किया गया। शिविर के उदघाटन में बतौर मुख्यातिथि जिलापंचायत अध्यक्ष दीपक विजल्वाण रहे। अध्यक्ष जिला पंचायत ने ग्रामीणों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का अनुरोध किया।   शिविर में  23 शिकायतें दर्ज हुई  l जिनमें अधिकांश शिकायतों का निस्तारण सम्बंधित अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया l  जीआईसी कोटधार मे आयोजित शिविर में समाज कल्याण के वृद्ध, विधवा, दिव्यांग, किसान व अन्य योजनाओं के 52 आवेदन पत्र आवंटित किए गए व 14 आवेदन पत्र प्राप्त हुए ।। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 दिव्यांग जनों के विकलांग प्रमाण पत्र बनाए गए। ई डिस्ट्रिक्ट उत्तरकाशी के द्वारा 25 लोगों के आधार कार्ड बनाए गये । तथा  विभागीय स्टाल लगाकर जनता के जरूरतमंद प्रमाण पत्र बनाए गये । इस पर मौके पर डीडीओ केके पंत ,समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, रामसुंदर नौटियाल,कुलदीप राणा, खीमानंद विजल्वाण, कुलानन्द न...

राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में "हुनर को मिली दिशा" कार्यक्रम में हुआ भजन,सूफी गायन प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
सुमन बासकंडी देहरादून :    दृष्टि दिव्यांग छात्र-छात्राओं और प्रशिक्षणार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने और उनको प्रोत्साहन देने के उद्देश्यों से राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून के अष्टावक्र सभागार में सोमवार को संस्थान के कम्युनिटी रेडियो स्टेशन 91.2 NIVH Hello Doon केद्वारा  "हुनर को मिली दिशा" " कार्यक्रम के तहत भजन,सूफी गायन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।  प्रतियोगिता को दो समूहों में स्वरचित और प्रचलित में  बांटा गया| इस प्रतियोगिता में, पद्म श्री बसंती बिष्ट, रिजुल बख्शी व  दीपशिखा टुटेजा को निर्णायक की भूमिका के लिए आमंत्रित किया गया, निर्णायकों ने प्रतिभागियों की प्रतिभा को सराहा साथ ही संगीत की बारीकियों से अवगत करते हुए निष्पक्ष निर्णय दिया| इस अवसर पर NIEPVD के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास ने प्रतिभागियों को अच्छे हुनर को पेश करने के लिए सभी को बधाई दी।  कार्यक्रम का मंच संचालन NIEPVD के डी.एड के दृष्टि दिव्यांग छात्र ललित जोशी ने किया| इस पूरे कार्यक्रम में  चेतना गोला, हेमा कैल...

सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में दर्ज शिकायतों का सही समय पर निस्तारण करे अधिकारी :सीडीओ गौरव कुमार

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  सीएम हेल्पलाईन पोर्टल की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी  गौरव कुमार ने अधिकारियों कोे जरुरी दिशा निर्देश दिए। सीडीओ ने विभागीय अधिकारियों  को निर्देशित किया कि लंबित शिकायतों का  त्वरित गति से  निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभाग वार सीएम हेल्पलाईन पोर्टल की समीक्षा करते हुए एल1 पर एवं एल 2 पर लंबित शिकायतों को निर्धारित समय अवधि के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए।सीएम हेल्पलाईन में कुल 632 शिकायते एवं समस्याएं दर्ज है। जिसमें आपदा प्रबंधन में 17, उच्च शिक्षा में 01, उरेड़ा मंे 03, पीएमजीएसवाई में 09, जल संस्थान में 99, पेयजल निगम में 43, यूपीसीएल में 16, कृषि विभाग में 11, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति में 13,गा्रम्य विकास में 12, ग्रामीण निर्माण विकास में 05, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण में 20, जिला पंचायत मे 24, नगर पालिका व पचायतों में 8, पंचायत राज विभाग में 42,प्राथमिक षिक्षा व माध्यमिक षिक्षा मे 47, राजस्व में 82, लोक निर्माण विभाग में 51, वन विभाग में 18, सहकारिता विभाग में 09, परिवहन विभ...

ब्रम्हखाल के पास कार दुर्घटनाग्रस्त

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो राजेश रतूड़ी :  तहसील डुण्डा के अंतर्गत स्थान ब्रमखाल के समीप अचानक एक कार दुर्घनाग्रस्त हो  गयी  हैै। 108 घटना स्थल के लिए रवाना हो गयी है। कार में 6 लोग सवार थे जिनमें 4 लोगों की मौत होनी बताई जा रही है।

आजाद मैदान उत्तरकाशी भूल चुका है आजादी के मायने

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखाता जनपद उत्तरकाशी का नगरपालिका परिषद बाड़ाहाट यह कहना है उत्तरकाशी शहर में रहने वाले युवा छात्र नेता अमरीकन पूरी का। उनका कहना है कि उत्तरकाशी का ऐतिहासिक खेल मैदान जो की खेल मैदान होने के साथ साथ सांस्कृतिक धरोहर व पौराणिक इतिहास  को अपने मे संजोए हुए हे। इसका नाम भले ही आजाद मैदान है पर कुछ वर्षों से पालिका और जिला प्रशासन की लचर ब्यवस्थाओ के चलते अपनी आजादी के मायने भूल गया है। इस मैदान को अब कूड़ा डपिंग जोन बना दिया गया हे। मैदान के किनारे लगभग 10 से अधिक विशाल गड्डे कूड़े से भर भर कर कूड़ा दबा दिया गया हे। यह प्रक्रिया पिछले एक माह से लगातार जारी हे ।  हाई कोर्ट द्वारा जारी ई मेल आईडी पर शिकायत दर्ज करने के बावजूद भी शिकायत का निराकरण नहीं हुआ है। उन्होंने उच्च न्यायलय की इस पहल भी सिर्फ एक महज खानापूर्ति बताया हे समाधान निराकरण के नाम पर अबतक कुछ होता दिख नही रहा । एक वर्ष पूर्व रामलीला मैदान बचाओ संघर्ष समिति बनाई गई थी जिसके तहत रामलीला मैदान को बचाने के लिए कड़ा संघर्ष किया ...

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग (उपभोक्ता फोरम) जन साधारण की शिकायतों को गम्भीरता से करता है निस्तारण : आयोग

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  अगर आपके साथ किसी सरकारी या गैर सरकारी संगठन जिसके आप उपभोक्ता हो के द्वारा धोखाधड़ी या उससे सम्वन्धित अन्य कोई शिकायत है तो सीधे चले जाइये जिला उपभोक्ता विवाद  प्रतितोष (उपभोक्ता फोरम) कलक्ट्रेट परिसर उत्तरकाशी में यहां पर इस प्रकार के सभी वादों को जिला जज जिला न्यायालय की अध्यक्षता में दो सदस्यों के द्वारा सुनकर  निस्तारण किया जाता है। आयोग के सदस्य प्रेम भण्डारी व सुमनी राणा ने बताया कि उपभोक्ता फॉर्म में आम जन को न्याय दिलाने की बहुत सरल प्रक्रिया है। साधारण प्रार्थना पत्र के माध्यम से या ऑनलाइन के माध्यम से शिकायतकर्ता अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है। शिकायत प्राप्त होने पर आयोग में उसको गम्भीरता से सुना जाता है थाल निस्तारण किया जाता है। उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी जिले से 20-21 शिकायतों का जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग उत्तरकाशी के द्वारा निस्तारण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में अधिकतर लोग न्याय से वंचित रह जाते है उन्हने उत्तरकाशी जिले के आम नागरिकों से अपील की है कि आयोग आम जन मानस को न्याय दिलाने के लिए प्...

आपसी सौहार्द और आपसी भाईचारा बढाने के उद्देश्यों को लेकर भारत जोड़ो यात्रा की जा रही है : विजयपाल सजवाण

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  गंगोत्री धाम से माँ गंगा के आशीर्वाद के साथ  कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा का आगाज हो गया है। यात्रा पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में जल कलश लेकर कांग्रेसी पदाधिकारी गंगोत्री धाम से रवाना हुए  मार्ग में पड़ने वाले कसबों से होते हुए यह यात्रा उत्तरकाशी मुख्यालय पर पहुंची। जहाँ से भरे इस कलश को  राहुल गांधी जी के के सुपुर्द कर दिया जायेगा। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूर्व विधायक मार्ग में पड़ने वाले धराली,झाला,सुक्की,गंगनानी भटवाड़ी आदि जगहों से लोगो से मिलते तथा भारत जोड़ो यात्रा को समर्थन की अपील करते हुए हुए उत्तरकाशी पहुँचेने जगह जगह पर लोगो ने गर्म जोशी से कांग्रेसियों का स्वागत किया। उन्होंने मीडिया को दिए वक्तब्य में कहा कि कहा कि यह यात्रा आपसी सौहार्द, भाईचारे को बढ़ाने के सन्देश के साथ-साथ क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों को भी उजागर करने के लिए जन जागरण किया जा रहा है। उन्होंने उत्तराखंड की भाजपा सरकार के अभी तक के कार्यकाल को निराशाजनक बताया और कहा कि स्थानीय स्तर पर भाजपा ने जो वायदे 2017 व 2022 के विधानसभ...

खेल स्वास्थ्य के लिए आवश्यक ,हर बच्चे को खेल में प्रतिभाग करना चाहिए : डीएम अभिषेक रुहेला

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  केंद्रीय  विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डीएम अभिषेक रुहेला ने गुरुवार को केंद्रीय विद्यालय मनेरा में आयोजित वार्षिक खेल कूद दिवस में बतौर मुख्य अथिति के रूप में शिरकत की। जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।    कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में सभी बच्चों को वार्षिक खेल कूद दिवस की शुभकामनाएं दी और ईश्वर से सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि खेल  स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है,हर बच्चे को खेल में प्रतिभाग करना चाहिए। आधुनिक ओलंपिक में भी यही नींव और यही सोच रखी गई थी कि जीतने से ज्यादा प्रतिभाग करना है। बच्चे अपने जीवन में ऊंचाइयों को छुएं एवं अपने विद्यालय और देश का नाम रोशन करें,हर बच्चे के माता-पिता अपने बच्चे को जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए स्कूल भेजते है,इसके लिए स्कूल प्रबंधन भी निरन्तर प्रयत्नरत रहता है। बच्चे अपने स्कूल से शिक्षा के साथ अच्छे मूल्य भी...

राज्यस्तरीय विद्यालयी बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का समापन , बतौर मुख्यातिथि पहुँचे अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण।

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिले के अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण ने रामलीला मैदा में आयोजित 20वीं राज्यस्तरीय विद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिताल में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की प्रतिभागी खिलाड़ियों का मनोबल बढाया। अपने संबोधन मे उन्होंने कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने व विजयी प्रतिभागियों के साथ आयोजको को राष्ट्रीय स्तर के सफल आयोजन करवाने के लिए अपनी बधाई दी। उन्होंने  अपने समबोधन मे कहा कि खेल कूद के साथ जीवन की विभिन्न परिस्थितियों में टीम वर्क की महत्वता बताने हुए प्रतियोगिताओं या संघर्षों में परिणाम(जीत/हार) को वरीयता न देकर प्रतिभागिता को महत्व देना व लगातार अपने लक्ष्यों  के प्रति ईमानदारी से समर्पित रहने की बात कर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया कार्यक्रम के समापन पर विजयी टीम व प्रतियोगिता में अन्य प्रतिभागी टीमों को पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर "राष्ट निर्माण में मीडिया का योगदान" थीम पर गोष्ठी का आयोजन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर जिला सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग  उत्तरकाशी के द्वारा "रराष्ट निर्माण में मीडिया के योगदान" थीम  पर आधारित प्रेस क्लब बड़कोट तथा जिला सभागार उत्तरकाशी में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे जिले के प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के पत्रकारों ने प्रतिभाग किया। बरिष्ठ पत्रकार गढ़ रैबार के संपादक सुरेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में गोष्ठी का आयोजन हुआ गोष्ठी को संचालित करते हुए सहायक सूचनाधिकारी सुरेश कुमार ने सभी पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं दी, गोष्ठी में मुख्यअतिथि के तौर पर सीडीओ गौरव कुमार ने शिरकत कर सभी पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं दी तथा गोष्ठी में उपस्थित सभी पत्रकारों को सकारात्मक पत्रकारिता करने पर जोर देने को कहा उन्होंने कहा कि मीडिया आम जन मानस की आवाज को सरकार तक पहुचाने का एक अच्छा और सरल माध्यम है। गोष्ठी में पत्रकारों ने "राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका" विषय पर अपने अपने विचार रखे बरिष्ठ पत्रक  सुरेंद्र भट्ट ने पीत पत्रकारि...