उत्तराखंड राज्य स्तरीय बालिका वर्ग अंडर-19 फुटबॉल प्रतियोगिता में निशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : जिला होम्योपैथिक विभाग की ओर से मनेरा स्टेडियम में उत्तराखंड राज्य स्तरीय बालिका वर्ग अंडर-19 फुटबॉल प्रतियोगिता में निशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी  डाॅ पमीता उनियाल ने खिलाड़ियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को लेकर व खेलते समय अंदरूनी एवं बाहरी चोटों, नस चढ़ना, मोच,घाव, हड्डी टूटने में होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति की उपयोगिता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि हर खिलाड़ी को फर्स्ट एड किट में होम्योपैथिक दवा जैसे आरनिका, बैलिस,लीडम पाल व रस टोॅकस जैसी दवा रखने की नसीयत दी। तथा  निशुल्क दवा वितरित की गयी। 
शिविर में डॉ दिनेश भट्ट ने खिलाड़ियों व स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

शिविर के दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी निधि बिंजोला, ओ.पी. कंडवाल, वेद प्रकाश नौटियाल, जगवीर,  नवीन व खिलाड़ी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार