आपसी सौहार्द और आपसी भाईचारा बढाने के उद्देश्यों को लेकर भारत जोड़ो यात्रा की जा रही है : विजयपाल सजवाण
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : गंगोत्री धाम से माँ गंगा के आशीर्वाद के साथ कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा का आगाज हो गया है। यात्रा पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में जल कलश लेकर कांग्रेसी पदाधिकारी गंगोत्री धाम से रवाना हुए मार्ग में पड़ने वाले कसबों से होते हुए यह यात्रा उत्तरकाशी मुख्यालय पर पहुंची। जहाँ से भरे इस कलश को राहुल गांधी जी के के सुपुर्द कर दिया जायेगा।
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूर्व विधायक मार्ग में पड़ने वाले धराली,झाला,सुक्की,गंगनानी भटवाड़ी आदि जगहों से लोगो से मिलते तथा भारत जोड़ो यात्रा को समर्थन की अपील करते हुए हुए उत्तरकाशी पहुँचेने जगह जगह पर लोगो ने गर्म जोशी से कांग्रेसियों का स्वागत किया। उन्होंने मीडिया को दिए वक्तब्य में कहा कि कहा कि यह यात्रा आपसी सौहार्द, भाईचारे को बढ़ाने के सन्देश के साथ-साथ क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों को भी उजागर करने के लिए जन जागरण किया जा रहा है। उन्होंने उत्तराखंड की भाजपा सरकार के अभी तक के कार्यकाल को निराशाजनक बताया और कहा कि स्थानीय स्तर पर भाजपा ने जो वायदे 2017 व 2022 के विधानसभा चुनाव मे किये थे उन्हें अभी तक भी अधूरे कर पायी है। गंगा की स्वच्छता, सडक, पुल, स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र मे कोई बड़ा काम गंगोत्री विधानसभा मे अभी तक नही हुआ है। प्रदेश मे अंकिता हत्याकांड हो या भर्ती घोटालो के सरगना सरकार की नाकामी के कारण खुलेआम घूम रहे है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की लगातार उपेक्षा करते रहने पर वे चुप नहीं बैठेंगे, यदि डबल इंजन की सरकार जनता की उम्मीदों के अनुरूप विकास कार्यों को गति नहीं देती है तो आने वाले दिनों मे वे जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक वृहद आंदोलन की रुपरेखा पर रणनीति बना रहे है। जल कलश यात्रा में पूर्व विधायक के साथ भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें