राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर "राष्ट निर्माण में मीडिया का योगदान" थीम पर गोष्ठी का आयोजन
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर जिला सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग
उत्तरकाशी के द्वारा "रराष्ट निर्माण में मीडिया के योगदान" थीम पर आधारित प्रेस क्लब बड़कोट तथा जिला सभागार उत्तरकाशी में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे जिले के प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के पत्रकारों ने प्रतिभाग किया।
बरिष्ठ पत्रकार गढ़ रैबार के संपादक सुरेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में गोष्ठी का आयोजन हुआ गोष्ठी को संचालित करते हुए सहायक सूचनाधिकारी सुरेश कुमार ने सभी पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं दी, गोष्ठी में मुख्यअतिथि के तौर पर सीडीओ गौरव कुमार ने शिरकत कर सभी पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं दी तथा गोष्ठी में उपस्थित सभी पत्रकारों को सकारात्मक पत्रकारिता करने पर जोर देने को कहा उन्होंने कहा कि मीडिया आम जन मानस की आवाज को सरकार तक पहुचाने का एक अच्छा और सरल माध्यम है। गोष्ठी में पत्रकारों ने "राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका" विषय पर अपने अपने विचार रखे बरिष्ठ पत्रक सुरेंद्र भट्ट ने पीत पत्रकारिता से बचने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि जो पत्रकार जिस क्षेत्र से पत्रकारिता करता है उसे अपने क्षेत्र से सकारात्मक पत्रकारिता करनी होगी तभी वह सफलता की सीडी को प्राप्त कर सकता है। पत्रकार लोकेंद्र विष्ठ ने पुराने समय और वर्तमान समय की पत्रकारिता के एक पहलू को विस्तार पूर्वक बताया।
गोष्टी में पत्रकार रामचन्द्र उनियाल,राजेन्द्र भट्ट,साहब सिंह कलूड़ाराजेश रतूड़ी, राजीव नौटियाल,सुरेंद्र नौटियाल,चिरंजीव सेमवाल,हेमकांत नौटियाल,बलबीर परमार,दिग्बीर विष्ठ,चन्द्र प्रकाश बहुगुणा,प्रकाश रांगड़,विजेंद्र पोखरियाल, मोहन राणा,सुभाष बडोनी आदि पत्रकार मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें