राज्यस्तरीय विद्यालयी बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का समापन , बतौर मुख्यातिथि पहुँचे अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण।

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले के अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण ने रामलीला मैदा में आयोजित 20वीं राज्यस्तरीय विद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिताल में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की प्रतिभागी खिलाड़ियों का मनोबल बढाया।
अपने संबोधन मे उन्होंने कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने व विजयी प्रतिभागियों के साथ आयोजको को राष्ट्रीय स्तर के सफल आयोजन करवाने के लिए अपनी बधाई दी।
उन्होंने  अपने समबोधन मे कहा कि खेल कूद के साथ जीवन की विभिन्न परिस्थितियों में टीम वर्क की महत्वता बताने हुए प्रतियोगिताओं या संघर्षों में परिणाम(जीत/हार) को वरीयता न देकर प्रतिभागिता को महत्व देना व लगातार अपने लक्ष्यों  के प्रति ईमानदारी से समर्पित रहने की बात कर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया
कार्यक्रम के समापन पर विजयी टीम व प्रतियोगिता में अन्य प्रतिभागी टीमों को पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार