जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग (उपभोक्ता फोरम) जन साधारण की शिकायतों को गम्भीरता से करता है निस्तारण : आयोग

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : अगर आपके साथ किसी सरकारी या गैर सरकारी संगठन जिसके आप उपभोक्ता हो के द्वारा धोखाधड़ी या उससे सम्वन्धित अन्य कोई शिकायत है तो सीधे चले जाइये जिला उपभोक्ता विवाद 
प्रतितोष (उपभोक्ता फोरम) कलक्ट्रेट परिसर उत्तरकाशी में यहां पर इस प्रकार के सभी वादों को जिला जज जिला न्यायालय की अध्यक्षता में दो सदस्यों के द्वारा सुनकर  निस्तारण किया जाता है।

आयोग के सदस्य प्रेम भण्डारी व सुमनी राणा ने बताया कि उपभोक्ता फॉर्म में आम जन को न्याय दिलाने की बहुत सरल प्रक्रिया है। साधारण प्रार्थना पत्र के माध्यम से या ऑनलाइन के माध्यम से शिकायतकर्ता अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है। शिकायत प्राप्त होने पर आयोग में उसको गम्भीरता से सुना जाता है थाल निस्तारण किया जाता है। उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी जिले से 20-21 शिकायतों का जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग उत्तरकाशी के द्वारा निस्तारण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में अधिकतर लोग न्याय से वंचित रह जाते है उन्हने उत्तरकाशी जिले के आम नागरिकों से अपील की है कि आयोग आम जन मानस को न्याय दिलाने के लिए प्रयासरत है अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाएं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार