चिन्यालीसौड़ गमरी क्षेत्र के पूजारगांव कोटधार में आयोजित हुआ बहुदेशीय शिविर

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : चिन्यालीसौड़  गमरी क्षेत्र के पुजारगांव - कोटधार जीआईसी में समाज कल्याण विभाग ने बहुउद्देश्यीय शिविर का  आयोज किया गया। शिविर के उदघाटन में बतौर मुख्यातिथि जिलापंचायत अध्यक्ष दीपक विजल्वाण रहे। अध्यक्ष जिला पंचायत ने ग्रामीणों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का अनुरोध किया।   शिविर में  23 शिकायतें दर्ज हुई  l जिनमें अधिकांश शिकायतों का निस्तारण सम्बंधित अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया l 
जीआईसी कोटधार मे आयोजित शिविर में समाज कल्याण के वृद्ध, विधवा, दिव्यांग, किसान व अन्य योजनाओं के 52 आवेदन पत्र आवंटित किए गए व 14 आवेदन पत्र प्राप्त हुए ।। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 दिव्यांग जनों के विकलांग प्रमाण पत्र बनाए गए। ई डिस्ट्रिक्ट उत्तरकाशी के द्वारा 25 लोगों के आधार कार्ड बनाए गये । तथा  विभागीय स्टाल लगाकर जनता के जरूरतमंद प्रमाण पत्र बनाए गये ।

इस पर मौके पर डीडीओ केके पंत ,समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, रामसुंदर नौटियाल,कुलदीप राणा, खीमानंद विजल्वाण, कुलानन्द नौटियाल,पूनम रमोला आदि मौजूद रहे l


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार