"बर बिचि बगवाव माधो सिंह तू घर नि आयो माधो सिंह" उत्तरकाशी जिले में धूमधाम से मनाया मंगसीर बग्वाल त्योहार

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : माधो सिंह भण्डारी की जीत के जश्न के रूप में मनाए जाने वाली बग्वाल को उत्तरकाशी जिले के विभिन्न गांवों में धूमधाम से मनाया गया लोगो में बग्वाल त्योहार को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला।
उत्तरकाशी जिले के लगभग सभी गांवों में मंगसीर बग्वाल मनाई जाती है।
बुजुर्गों की जुबानी के अनुसार गोरखाली आक्रमण के दौरान बीर भड़ माधो सिंह भण्डारी ने अपने युद्ध कौशल के चलते गोरख़ालियो को मार खदेड़ा था वापसी कार्तिक दीपावली को होनी थी कार्तिक दीपावली को वापसी न होकर मंगसीर में गढ़ जीतकर वापसी हुई माधो सिंह भण्डारी के जीत के जशन्न को दिवाली के रूप में मनाए जाने वाले त्योहार को बग्वाल कहा जाता है। यह त्योहार उत्तराखंड के कुछ ही जिलों में मनाया जाता है। उत्तरकाशी जिले के मानपुर,पूजारगांव (धनारी) में इस त्योहार को भव्य रूप में मनाया गया सैकड़ो की संख्या में लोग मेले को देखने गांवों में पहुँचे। मेले में देव डोलियों व देव निशाण का नृत्य मेले के आकर्षण का केन्द्र रहा। ग्रामीण डोल दमाऊं की थाप पर  "बर बिचि बगवाव माधो सिंह तू घर नि आयो माधो सिंह"  गीत पर रासो तांदी नृत्य करते झुंमते नजर आए रात के समय ग्रामीणों ने जमकर भेला घुमाने का आनन्द उठाया। 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार