श्रीमद भागवत कथा ही मोक्ष प्राप्ति का केवल एक मार्ग : शास्त्री दशरथ प्रसाद भट्ट

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : सन्त भगवान दाश महाराज की 6 वी पुण्यतिथि पर उत्तरकाशी के केदार मन्दिर में श्रीमद भागवत महा पुराण का आयोजन चल रहा है जिसके कथा वक्ता दशरथ प्रसाद भट्ट शास्त्री है।

कथा के दूसरे दिन व्यास पीठ से उन्होंने सोनक आदि 88 हजार ऋषियों की कथा को विस्तार से सुनाया ऋषियों की कथा के बाद भक्ति,ज्ञान बैराग्य पर प्रवचन किया। बैराग्य का उदाहरण देते हुए राजा परिक्षित की कथा सुनाई। इसके बाद कथा वक्ता ने कलयुग में किस तरह से अधर्म का बोलबाला हो रहा है इस पर विस्तार पूर्वक बताया तथा भागवत कथा को धर्म और मोक्ष पाने का मार्ग बताया। अंत मे उन्होंने गौकर्ण और धुंधकारी की कथा सुनाई इस कथा में गौकर्ण के सदमार्ग पर चलकर ईश्वर की प्रप्ति की तथा धुंधकारी ब्यविचारी होने के कारण मृत्यु होने पर भी प्रेत योनि में भटकता रहा अंत मे गौकर्ण ने श्रीमद भागवत महापुराण की कथा कर धुंधकारी को प्रेत योनि से छुटकारा दिलाया शास्त्री श्री भट्ट ने सभी से सदमार्ग पर चलने को कहा तथा हमेशा भगवत नाम का स्मरण करते रहने को कहा और बताया कि भगवत नाम लेने से मुक्ति मिलती है।
कथा श्रवण करने वालो में पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल,महंत राघवानन्द,आनन्द प्रकाश भट्ट,सुरेंद्र भट्ट आदि मौजूद रहे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार