खेल स्वास्थ्य के लिए आवश्यक ,हर बच्चे को खेल में प्रतिभाग करना चाहिए : डीएम अभिषेक रुहेला
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डीएम अभिषेक रुहेला ने गुरुवार को केंद्रीय विद्यालय मनेरा में आयोजित वार्षिक खेल कूद दिवस में बतौर मुख्य अथिति के रूप में शिरकत की। जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में सभी बच्चों को वार्षिक खेल कूद दिवस की शुभकामनाएं दी और ईश्वर से सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि खेल स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है,हर बच्चे को खेल में प्रतिभाग करना चाहिए। आधुनिक ओलंपिक में भी यही नींव और यही सोच रखी गई थी कि जीतने से ज्यादा प्रतिभाग करना है। बच्चे अपने जीवन में ऊंचाइयों को छुएं एवं अपने विद्यालय और देश का नाम रोशन करें,हर बच्चे के माता-पिता अपने बच्चे को जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए स्कूल भेजते है,इसके लिए स्कूल प्रबंधन भी निरन्तर प्रयत्नरत रहता है। बच्चे अपने स्कूल से शिक्षा के साथ अच्छे मूल्य भी सीखे और उनको जीवन में उतारें तथा उनको आत्मसाध भी करें। खैल कूद में प्ररिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी देकर पुरुस्कृत किया।
इस अवसर पर प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय अशोक कुमार पाठक,एसडीएम चतर सिंह चौहान,प्रताप बिष्ट संघर्ष, केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें